Whirlpool का नया AC देगा जबरदस्त कूलिंग, 55 डिग्री की तपती गर्मी में भी लेना पड़ेगा कंबल


नई दिल्ली। भारत के Whirlpool ने 3D Cool AI Inverter AC की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। नई रेंज एआई एक्सपैंड तकनीक के साथ आती है जो अपनी कूलिंग क्षमता को 115 फीसद तक बढ़ा सकती है और बेहतर कूलिंग उपलब्ध कराती है। कंपनी ने 3 स्टार और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ 1 टन और 1.5 टन में एसी उपलब्ध कराए हैं। यह रेंज Whirlpool इंडिया की वेबसाइट और सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।

नए Whirlpool एसी में 3 एयर इनटेक वेंट्स और 4-वे स्विंग के साथ 3डी कूल तकनीक दी गई है, जो कंपनी के अनुसार बेहतर कूलिंग करती है। इसके लिए एसी गर्म हवा को तेजी से हटाने और ठंडी हवा के ज्यादार प्रसार को सक्षम बनाता है। 3D Cool AI एसी अपनी यूनीक एडेप्टिव इंटेलिजेंस एक्सपैंड टेक्नोलॉजी के जरिए कूलिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह क्विक कूलिंग के लिए इसकी कूलिंग क्षमता का विस्तार करता है।

कंपनी का दावा है कि 33D Cool AI एयर कंडीशनर सामान्य इन्वर्टर एसी की तुलना में 25 फीसद तेजी से कमरे को ठंडा करता है और यह सुनिश्चित करता है कि ठंडी हवा कमरे के हर कोने तक पहुंचे। इसमें माइक्रोब्लॉक तकनीक दी गई है जो कमरे में 99.9 फीसद बैक्टीरिया को हटा देती है। एंटी-रस्ट कॉइल कोटिंग दी गई है जो कॉइल को जंग लगने से बचाती है। साथ ही लाइफ भी बढ़ाती है। नए 3D Cool AI एयर कंडीशनर बढ़िया कंप्रेसर को सपोर्ट करता है जो 55 डिग्री के तापमान पर भी कमरे को ठंडा कर सकता है।

अगर आप नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बाजार में Realme के TechLife ब्रांड के तरह लेटेस्ट एसी मिल जाएंगे। कंपनी ने इस एसी को भारत के गर्मी के मौसम के लिए डिजाइन किया है। यह कन्वर्टिबल एसी है और यह 55 डिग्री सेल्सियस के पीक टैम्प्रेचर पर भी ठंडा हो सकता है।

Fill this survey and get a chance to win an attractive gift
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe00pL5UBMXGndwTdVMM409f3IXCylndOMQdQM-C3rRee1cIw/viewform

Source link

Enable Notifications OK No thanks