Ranbir Kapoor को क्‍यों बुरा बोलती है दुनिया? Alia Bhatt ने होने वाले पतिदेव का कुछ ऐसे किया बचाव


बॉलिवुड के सबसे चर्चित कपल की बात की जाए तो उसमें सबसे ऊपर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बात की जाएगी। आलिया और रणबीर पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने शुरू में अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा लेकिन बाद में सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन पर 2018 में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया। अब दोनों खुलकर एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं। रणबीर कपूर तो यहां तक कह चुके हैं कि अगर कोरोना वायरस नहीं आया होता तो वे अब तक आलिया से शादी कर चुके होते।
VIDEO: आलिया भट्ट की कार्बन कॉपी हैं छोटी Gangubai, ऐक्टिंग और अंदाज देख फैंस बोले – गजब

आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर बिल्कुल भी गॉसिप नहीं करते हैं। आलिया ने कहा, ‘उनके पास लोगों के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी बातें हैं। मैंने अपनी जिंदगी में रणबीर को कभी भी किसी के बारे में बुरी बात कहते हुए नहीं सुना है और उनकी यही बात मुझे अच्छी लगती है। यहां तक कि अगर वह किसी की आलोचना भी करेंगे तो वह अपने कान पकड़कर ऐसा करेंगे। वह केवल अच्छी बातें करने में विश्वास रखते हैं वरना कुछ बोलते ही नहीं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है और मैं इसका सम्मान करती हूं। इसलिए रणबीर के कारण मैं भी किसी के बारे में कोई गॉसिप नहीं करती। हालांकि रणबीर की इमेज ऐसी बन गई है जैसे वह कितनी गॉसिप करते हों जबकि वह बिल्कुल भी गॉसिप नहीं करते हैं।’
Brahmastra से सामने आया Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का नया लुक, एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे
रणबीर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए आलिया ने कहा, ‘यह एक अहसास है जो बस हो जाता है। कई बार यह बिल्कुल फिट हो जाता है। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी क्योंकि मैं इसके लिए थोड़ी प्रटेक्टिव हूं। मुझे ऐसा लगता है कि एक इंसान के तौर पर मैं उनकी बहुत कद्र करती हूं, जैसे कि वह हैं। हम लोगों में से कोई भी पर्फेक्ट नहीं है, मुझे पता है कि वह जैसे मुझे सपोर्ट करते हैं और जैसे मेरे साथ रहते हैं, मुझे लगता है कि यही तरीका है जिससे एक इंसान आपको बताता है कि वह आपके साथ रिलेशनशिप में है।’
Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor को मन से मान लिया है पति, बोलीं- फर्जी कार्ड छपने बंद हो, असली शादी हो जाएगी
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया मुख्य किरदारों में हैं। इसके अलावा आलिया की जल्द ही फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘RRR’ रिलीज होंगी। रणबीर की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज होगी जिसमें उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर हैं। इसके अलावा रणबीर श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली एक फिल्म और ‘ऐनिमल’ में काम कर रहे हैं।

ranbir

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

image Source

Enable Notifications OK No thanks