The Kashmir Files की कमाई दान क्यों नहीं कर देते? विवेक अग्निहोत्री ने दिया IAS अधिकारी को जवाब


डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘The Kashmir Files’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अभी तक 167 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके बाद मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी नियाज खान (Niyaz Khan) ने यह सलाह दी थी कि द कश्मीर फाइल्स की कमाई को कश्मीरी पंडितों की भलाई के लिए डोनेट कर दिया जाए। उनकी इस सलाह पर अब विवेक अग्निहोत्री का जवाब सामने आया है।
दर्शकों को क्यों झकझोर रही The Kashmir Files, वो 10 किरदार जिनकी दिखाई गई है सच्ची कहानी

क्या लिखा था आईएएस नियाज खान ने?
आईएएस नियाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ के पार हो गई है। बहुत बढ़िया। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं को बहुत इज्जत दी है। मैं प्रड्यूसर्स से ससम्मान कहना चाहूंगा कि इसकी पूरी कमाई को ब्राह्मण बच्चों की पढ़ाई और कश्मीर में उनके घर बनाने में खर्च किया जाए। यह एक बहुत बड़ा दान होगा।’

विवेक ने दिया आईएएस को जवाब
नियाज के इस ट्वीट के जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘सर, नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 को। कृपया मुझे अपॉइंटमेंट दें ताकि हम मिल सकें और आपस में विचार साझा कर सकें कि कैसे हम मदद कर सकते हैं और कैसे आपकी किताब की रॉयल्टी और आईएएस की पावर की मदद ली जा सकती है।’
फ़्री में पार्क में The Kashmir Files दिखा रहे नेताजी पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, लोगों ने जमकर लगाई क्लास
फिल्म पर लग रहे हैं आरोप
‘द कश्मीर फाइल्स’ को काफी पसंद किया गया है लेकिन एक वर्ग इस फिल्म का विरोध भी कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर ऐसे दिखाया है जिससे मुस्लिमों के प्रति नफरत का माहौल बन रहा है। हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि उन्होंने फिल्म में केवल सच दिखाया है और बेवजह इसे विवादों में घसीटा जा रहा है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks