दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की क्यों हो रही है खुदाई? जानें इसके पीछे की वजह


धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की एक बार फिर से खुदाई शुरू हो चुकी है. दरअसल धर्मशाला को देशभर में सबसे ज़्यादा बारिश का केंद्र माना जाता है और इत्तेफ़ाक से यहां दुनिया की सबसे ज़्यादा हाईस्पीड पिचों वाला और धौलाधार की बर्फीली वादियों की गोद में बना खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम भी है, जहां देश की हर टीम आकर खेलना चाहती है.

Dharamshala Cricket Stadium, matches will not be washed in rain, new drainage system, excavation of stadium, HPCA, Cricket News, Himachal News, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, बारिश में नहीं धुलेंगे मैच, नया ड्रेनेज सिस्टम, स्टेडियम की खुदाई, एचपीसीए, क्रिकेट न्यूज़, हिमाचल न्यूज़

धर्मशाला स्थित दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादातर बार देखा गया है कि बारिश की वजह से मैच धुल जाते हैं.

बावजूद इसके ज्यादातर बार देखा गया है कि बारिश की वजह से मैच धुल जाते हैं, हालांकि बारिश थमने के बाद ग्राउंड को सुखाने वाला सिस्टम भी यहां मौजूद था मगर वो पुरानी टेक्नोलॉजी के जरिये ही ऑपरेट होता रहा है और उससे ग्राउंड को सुखाने में डेढ़ से करीब दो घण्टे का वक़्त लग जाता है.

Dharamshala Cricket Stadium: धर्मशाला स्थित दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादातर बार देखा गया है कि बारिश की वजह से मैच धुल जाते हैं, हालांकि बारिश थमने के बाद ग्राउंड को सुखाने वाला सिस्टम भी यहां मौजूद था मगर वो पुरानी टेक्नोलॉजी के जरिये ही ऑपरेट होता रहा है और उससे ग्राउंड को सुखाने में डेढ़ से करीब दो घण्टे का वक़्त लग जाता है. Dharamshala Cricket Stadium, matches will not be washed in rain, new drainage system, excavation of stadium, HPCA, Cricket News, Himachal News, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, बारिश में नहीं धुलेंगे मैच, नया ड्रेनेज सिस्टम, स्टेडियम की खुदाई, एचपीसीए, क्रिकेट न्यूज़, हिमाचल न्यूज़

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में नया ड्रेनेज सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है, जिससे पानी 15-20 मिनट में ही सूख जाएगा.

नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने का फैसला 

अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने इस स्टेडियम के अंदर ही ड्रेनेज सिस्टम को फिट करने का बड़ा फ़ैसला लिया है, जिसके तहत अब स्टेडियम की ख़ुदाई शुरू हो चुकी है. स्टेडियम के प्रबंधन की मानें तो इस ड्रेनेज सिस्टम के इंस्टॉल हो जाने पर बारिश के बाद महज़ 15 से 20 मिनट में ही स्टेडियम को सुखाया जा सकेगा, जिसके लिये स्टेडियम की रिले शुरू हो चुकी है.

Dharamshala Cricket Stadium: धर्मशाला स्थित दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादातर बार देखा गया है कि बारिश की वजह से मैच धुल जाते हैं, हालांकि बारिश थमने के बाद ग्राउंड को सुखाने वाला सिस्टम भी यहां मौजूद था मगर वो पुरानी टेक्नोलॉजी के जरिये ही ऑपरेट होता रहा है और उससे ग्राउंड को सुखाने में डेढ़ से करीब दो घण्टे का वक़्त लग जाता है. Dharamshala Cricket Stadium, matches will not be washed in rain, new drainage system, excavation of stadium, HPCA, Cricket News, Himachal News, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, बारिश में नहीं धुलेंगे मैच, नया ड्रेनेज सिस्टम, स्टेडियम की खुदाई, एचपीसीए, क्रिकेट न्यूज़, हिमाचल न्यूज़

धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच कई बार बारिश की चपेट में आ जाते हैं.

स्टेडियम में 10 हाईस्पीड पिचें 

HPCA के प्रबंधक कर्नल मन्हास ने बताया कि हालांकि बरसात में उन्हें काम रोकना पड़ सकता है फिर भी ये कार्य नवंबर माह के अंत तक पूरी तरह से मुकम्मल कर लिया जायेगा. दोबारा से इस पर मैच खेले जा सकेंगे. काबिलेगौर है कि इस स्टेडियम में अभी 10 पिचें हैं और तमाम पिचें हाई स्पीड वाली हैं, जो कि भारत में भी बेहद कम हैं. फिलहाल पिचों को बिल्कुल सुरक्षित रखकर ही मैदान की खुदाई चल रही है.

Tags: Cricket Matches Today, Dharamshala, Dharamshala News



Source link

Enable Notifications OK No thanks