World Stroke Day 2022: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड स्ट्रोक डे? जानिए इस बार क्या है थीम


हाइलाइट्स

हर साल स्ट्रोक डे मनाया जाता है ताकि स्ट्रोक से जुड़ी जागरूकता फैलाई जा सके.
पूरी दुनिया भर में विश्व स्ट्रोक दिवस को हर साल 29 अक्टूबर को मनाया जाता है.

World Stroke Day 2022: स्ट्रोक की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है जो कि अपने आप में ही एक चिंता का विषय है इसलिए इसकी इस गंभीर प्रकृति और बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए हर साल स्ट्रोक डे मनाया जाता है ताकि स्ट्रोक को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके. पूरी दुनिया भर में विश्व स्ट्रोक दिवस को हर साल 29 अक्टूबर को मनाया जाता है.

इस साल वर्ल्ड स्ट्रोक डे की थीम है ‘इसके लक्षणों के बारे में जानकारी फैलाना’ ताकि लोग इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने की बजाए पहले ही सचेत हो जाएं और उनकी जान बच सके. इस दिन हर साल कई देशों में स्ट्रोक को लेकर कई सारे कैंपेन लगते हैं और बहुत सारी अलग-अलग एक्टिविटी की जाती हैं.

एक्टिविटी इस दौरान

29 अक्टूबर को स्ट्रोक से बचने के बारे में जानकारी के लिए WSO ने एक ग्लोबल प्लेटफार्म प्रदान किया है ताकि स्ट्रोक के रिस्क में आने वाले लोगों को तुरंत मदद मिल सके और वह अपने शरीर में किसी तरह का साइन देख कर उसे नजरअंदाज न कर सकें.

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई कॉफी पीने से बढ़ सकता है वजन? सभी को जान लेनी चाहिए ये बातें

आप कैसे स्ट्रोक डे मना सकते हैं?

  • लोग स्ट्रोक डे पर पोस्टर बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं ताकि क्रिएटिविटी के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंच सके.
  • आप भी इसी तरह से स्ट्रोक डे पर अपना जरूरी योगदान दे सकते हैं.
  • स्ट्रोक से जुड़े काफी सारे बड़े बड़े इवेंट्स भी होते हैं, उनमें आप जुड़ सकते हैं.
  • वर्ल्ड स्ट्रोक डे के कैंपेन शुरू किए जाते हैं जो इस दिन की पूरी कहानी को साधारण शब्दों में वर्णित करते हैं.
  • आप भी ऐसे कैंपेन का हिस्सा बन कर अपनी ओर से योगदान दे सकते हैं.

ये भी ढे: कमाल की चीज है कच्चा सिंघाड़ा, वेट लॉस करना चाहते हैं तो आज से ही खाना शुरू कर दें

Tags: Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks