गुजरात: डिनर पार्टी में साड़ी में आग लगने से झुलसी महिला, 6 दिनों तक चले इलाज के बाद तोड़ा दम


अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में फाइव स्टार होटल (5 Star Hotel) में खाना खाने के दौरान साड़ी में आग लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी. अब खबर है कि महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. फिलहाल, पुलिस ने दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि हादसे में महिला का शरीर करीब 60 फीसदी तक जल गया था. घायल का अस्पताल में करीब 6 दिनों तक इलाज चला.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मणिनगर में गणेश्वर सोसाइटी में रहने वाली रश्मिका शाह की सोमवार शाम को मौत हो गई. 26 जनवरी को एलिसब्रिज स्थित फाइव स्टार होटल में बुफे की लाइन में उनकी साड़ी में आग लग गई थी. पुलिस इंस्पेक्टर सुमित राजपूत ने बताया, ‘रश्मिका पति उमेश के साथ पति की कंपनी की तरफ से होटल फोर पॉइंट्स में आयोजित डिनर पार्टी में गई थीं.’

यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi के काफिले पर हुए हमले का CCTV फुटेज आया सामने, VIDEO में देखें पूरी वारदात

पीएसआई एचवी घेला ने बताया, ‘वे बुफे टेबल पर प्लेट में खाना ले रही थीं, जब उनकी सिंथैटिक साड़ी चैफिंग डिश के फ्यूल को छू गई और आग लग गई. वे कई जगह पर गंभीर रूप से जल गई थीं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.’ उन्होंने कहा, ‘रश्मिका मुख्य रूप से शरीर के आगे के हिस्से में करीब 60 फीसदी जल गई थीं. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दौरान उनकी स्थिति काफी गंभीर थी. करीब 6 दिनों तक इलाज के बाद सोमवार शाम 6.30 बजे उनकी मौत हो गई.’

होटल में अग्निशामक सेवा को लेकर उन्होंने कहा, ‘कुछ ही मिनटों में रश्मिका काफी जल गई थीं. बैंक्वेट हॉल में डिनर पार्टी हो रही थी. होटल के स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे काफी जल चुकी थीं. घटना में कोई भी दूसरा व्यक्ति या होटल का कोई सामान नहीं जला.’

Tags: Gujarat

image Source

Enable Notifications OK No thanks