World Brain Tumour Day 2022: जानिए क्या है इसका इतिहास और महत्व


World Brain Tumour Day 2022: हर साल आज यानी 8 जून को ‘वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे’ यानी ‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ मनाया जाता है. इसे मनाने का मकसद यही है कि लोग ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या के बारे में जानें और जागरूक हों, ताकि इससे बचाव हो सके. ब्रेन ट्यूमर की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रेडिएशन के संपर्क में अधिक समय तक रहने वालों और स्मोकिंग करने वाले लोगों को ब्रेन ट्यूमर होने का ज्यादा खतरा रहता है. यही वजह है कि लोगों को इसके खतरों के प्रति आगाह किया जाता है. इस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करके और रैलियां निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाता है.

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का इतिहास

‘वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे’ पहली बार साल 2000 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (German Brain Tumour Association) द्वारा की गई थी. ये संगठन लोगों को ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूक करने का काम करता है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस बीमारी के लक्षणों को जानें और समय पर इसका उपचार करा सकें. इस दिन को ब्रेन ट्यूमर के रोगियों और उनके परिवारों को सम्मान के रूप में विश्व स्तर पर मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-
हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं के इस्तेमाल से कम किया जा सकता है आर्टरी के फटने का रिस्क – स्टडी

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का महत्व

जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (German Brain Tumour Association) का लक्ष्य ब्रेन के ट्यूमर का इलाज खोजना है. एसोसिएशन विशेष रूप से न्यूरो-ऑन्कोलॉजी (Neuro-Oncology) के क्षेत्र में साइंस और रिसर्च का समर्थन करता है और नॉलेज के अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है. “ज्ञान भविष्य बनाता है” के आदर्श वाक्य के साथ, एसोसिएशन ब्रेन ट्यूमर के रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें-
20 से 25 वर्ष के युवक-युवतियां खानपान में शामिल करें पौष्टिक चीज़ें, एक्सपर्ट के बताए ये डाइट चार्ट अपनाएं

अपनी वेबसाइट hirntumorhilfe.org के माध्यम से जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ब्रेन ट्यूमर डायग्नोज और ट्रीटमेंट की नई से नई जानकारी का प्रसार करते हैं और एक जर्नल भी छापते हैं. वे कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करते हैं और टेलीफोन के माध्यम से अन्य सेवाएं प्रदान करते हैं. ये एसोसिएशन ब्रेन ट्यूमर के इलाज और रिसर्च में शामिल उन ग्रुप्स के बीच सहयोग को बढ़ावा देने का काम भी करता है.

जानें क्‍या है ब्रेन ट्यूमर और इसके लक्षण

आखिर ब्रेन ट्यूमर होता क्‍या है और इसके लक्षण क्‍या हैं ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके. दरअसल, ब्रेन में असामान्य सेल्स बढ़ने लगते हैं और यही ब्रेन ट्यूमर कहलाते हैं. यानी ब्रेन के सेल्स के असामान्य रूप से बढ़ने पर गांठ बन जाती है, यही ब्रेन ट्यूमर होता है. ब्रेन ट्यूमर की समस्‍या को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्‍योंकि कई बार यह कैंसर की गांठ भी हो सकती है. इसके कुछ लक्षण इस प्रकार हैं.

-सिर में लगातार दर्द बना रहना
-बार-बार मिर्गी के झटके आना
-शरीर में कमजोरी महसूस होना
-स्ट्रेस में आना
-मेमोरी कमजोर होना
-व्यवहार में चिड़चिड़ापन
-सुनने में दिक्कत
-बार-बार बुखार का आना

Tags: Health, Health News, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks