यशपाल शर्मा कभी रामलीला में करते थे काम, जानिए लगान के ‘लाखा’ अब कहां और क्या कर रहे हैं?


आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ का ‘लाखा’ याद है आपको, जिसने फिल्म में सभी को धोखा दिया था और अंग्रेजों से जाकर मिल गया था। इस निगेटिव रोल को एक्टर यशपाल शर्मा ने निभाया था। 21 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी में उन्होंने इतनी दमदार एक्टिंग की कि आज भी लोगों के जहन में उनका किरदार जिंदा है। इस मूवी से सफलता मिलने के बाद यशपाल कई फिल्मों में नजर आए। फिर टीवी पर भी डेब्यू किया। वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी काम कर चुके हैं। वो अभी भी स्क्रीन पर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी उतनी चर्चा नहीं होती है। क्या आप जानते हैं कि यशपाल बचपन में दशहरे में एक्ट किया करते थे और एक्टिंग के लिए उनकी दीवानगी उन्हें मुंबई तक खींच लाई थी। सेटरडे सुपरस्टार में जानिए इस ‘सुपरस्टार’ के फिल्म दिलचस्प सफर के बारे में।

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का जन्म हिसार, हरियाणा में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी। वो दशहरा में रामलीला में भाग लेते थे। बताया जाता है कि वो दशहरा में एक्टिंग करते थे। बस बचपन की यही चाह उन्हें एक्टिंग की दुनिया में खींच लाई। उन्होंने NSD से पढ़ाई की और अपने सपनों को पूरा करने के लिए सपनों की नगरी मुंबई चले गए। जहां 1 साल तक स्ट्रगल करने के बाद उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। वो एक्टर होने के साथ-साथ थियेटर आर्टिस्ट भी हैं। उन्हें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ मूवी में रणधीर सिंह के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘लगान’, ‘गंगाजल’, ‘अब तक छप्पन’, ‘अपहरण’, ‘सिंह इज किंग’, ‘राउड़ी राठौड़’ सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। टीवी सीरियल्स में दमदार रोल निभाए हैं।

NSD से किया ग्रेजुएशन

yashpal sharma

यशपाल शर्मा

Yashpal Sharma ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से साल 1994 में ग्रेजुएशन किया था। राइटर और डायरेक्टर रामजी बाली के साथ थियेटर प्ले ‘फ्रेंचाइज (कोई बात चले)’ में लीड रोल निभाया। ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उन्होंने National School of Drama Repertory Company ज्वॉइन कर ली और 1997 में मुंबई में शिफ्ट होने से पहले दो साल तक वहां काम किया।

‘लगान’ से मिली सक्सेस


यशपाल को मुंबई में 1998 में पहला बड़ा ब्रेक गोविंद निहलानी की मूवी ‘हजार चौरासी की मां’ से मिला। इस मूवी में उन्हें जया बच्चन और नंदिता दास संग काम करने का मौका मिला। उन्होंने ‘शूल’ और ‘अर्जुन पंडित’ जैसी कमर्शियल मूवीज में भी काम करना शुरू किया। हालांकि, साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की ‘लगान’ मूवी से उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली। फिर उन्होंने ‘गंगाजल’ और ‘अब तक छप्पन’ में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। वो श्याम बेनेगल और प्रकाश झा की फिल्मों में नजर आते रहे।

‘तारक मेहता…’ में किया काम
साल 2010 में यशपाल ने Rage productions के Bilingual प्ले One on One और लकीरें में एक्ट किया। इसे गुलजार ने लिखा था और सलीम आरिफ ने डायरेक्ट किया था। उनके अपोजिट लुबना सलीम थीं। इन सबके अलावा यशपाल ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने साल 2010 में Mera Naam Karegi Roshan से टीवी डेब्यू किया। आपको शायद ही पता होगा कि उन्होंने लॉन्ग टाइम रनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी कैमियो किया है। ये साल 2011 की बात है। साल 2014 में यशपाल ने Neeli Chhatri Waale टीवी सीरियल में भगवानदास का किरदार निभाया, जो घर-घर में काफी पॉप्युलर हुआ।

डायरेक्शन में आजमाया हाथ


यशपाल ने फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने साल 2021 में हरियाणवी कवि कवि पंडित लक्ष्मी चंद पर एक बायोपिक बनाई, जिसे उन्होंने लिखा भी है। इस बायोपिक ‘दादा लखमी’ को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। यशपाल ने टीवी पर आखिरी बार साल 2014-15 में काम किया था। वो शॉर्ट मूवीज और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।

यशपाल की फैमिली


यशपाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने प्रतिभा शर्मा से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम स्वयं शर्मा और बेटी का नाम सौम्या शर्मा है। आमिर खान ने कुछ दिनों पहले ‘लगान’ की पूरी टीम और स्टार कास्ट के साथ रीयूनियन किया था, जिसमें यशपाल अपने बच्चों के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आमिर संग फोटोज भी शेयर की थीं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks