Yogi 2.O: मथुरा वाले श्रीकांत शर्मा से लेकर नीलकंठ तिवारी तक, योगी कैबिनेट से इन 24 मंत्रियों का कटा पत्ता


लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Cabinet) ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है. सूबे की सियासत में ऐसा 37 साल बाद हुआ है. वहीं, इस बार उनके साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें दो डिप्‍टी सीएम शामिल हैं. केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के साथ ब्रजेश पाठक योगी के डिप्‍टी होंगे. वहीं, पिछली कैबिनेट के 24 मंत्रियों का पत्‍ता कट गया है.

बहरहाल, योगी कैबिनेट 2.0 एक्‍शन में आ गयी है, लेकिन यूपी सरकार के पिछले कार्यकाल के 24 मंत्री इस बार नजर नहीं आएंगे. इसमें डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से लेकर काशी के नीलकंठ तिवारी तक कई बड़े नाम शामिल हैं.

मथुरा वाले श्रीकांत शर्मा से लेकर नीलकंठ तिवारी तक
इस बार योगी कैबिनेट में जिन लोगों को जगह नहीं मिली है, उनमें दिनेश शर्मा, सतीश महाना, आशुतोष टंडन, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकंठ तिवारी, मोहसिन रजा, जय प्रकाश निषाद, राम नरेश अग्निहोत्री, अशोक कटियार, जय प्रकाश निषाद, रमापति शास्त्री, सुरेश राणा, मोती सिंह, उपेंद्र तिवारी, जय प्रताप जैकी, आनंद स्वरूप शुक्ला, सतीश चंद्र द्विवेदी, लखन सिंह राजपूत, संगीता बलवंत, रणवेंद्र सिंह धुन्नी समेत 24 नाम शामिल हैं.

Yogi 2.0: योगी कैबिनेट में पश्चिमी यूपी का दबदबा, 16 मंत्री बने, जानें पूर्वांचल समेत अन्‍य क्षेत्रों का हाल

बता दें कि पिछली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे वाराणसी के नीलकंठ तिवारी के पास धर्मार्थ कार्य और पर्यटन विभाग था. जबकि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को उन्हीं की देखरेख में बनाया गया था. वहीं, मथुरा से विधायक और पहले कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा को भी योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. उन्‍होंने इस बार कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 1,09,803 मतों के बड़े अंतर से हराया था. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कानपुर की महराजपुर सीट से 8वीं बार विधायक बने सतीश महाना विधानसभा अध्‍यक्ष बनाए जा सकते हैं. वहीं, श्रीकांत शर्मा को प्रदेश संगठन में बड़ा पद मिले सकता है. वहीं, योगी कैबिनेट का हिस्‍सा रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान ने चुनाव से पहले सपा दाम थाम लिया था. इसमें से सिर्फ चौहान चुनाव जीते हैं.

ये है नई योगी कैबिनेट
योगी कैबिनेट 2.0 में इस बार 52 मंत्री शामिल हैं, जिसमें दो डिप्‍टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और 20 राज्‍य मंत्री हैं.

दो उप-मुख्‍यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक.

कैबिनेट मंत्री- स्वतंत्र देव सिंह,सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- दिनेश प्रताप सिंह, असीम अरुण, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल,संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’.

राज्य मंत्री-मयंकेश्वर सिंह, रजनी तिवारी, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, दिनेश खटिक, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी.

बता दें कि इस बार भाजपा ने 255 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, उसके सहयोगी अपना दल (एस) को 12, तो निषाद पार्टी को छह सीटों पर कामयाबी मिली है. सपा गठबंधन को 125, कांग्रेस और राजा भैया की पार्टी को दो-दो, तो बसपा को एक सीट मिली है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

  • उत्तराखंड की राज्यपाल से योगी सरकार में मंत्री तक, जानें BJP की दलित फेस बेबी रानी मौर्य की 5 खास बातें

    उत्तराखंड की राज्यपाल से योगी सरकार में मंत्री तक, जानें BJP की दलित फेस बेबी रानी मौर्य की 5 खास बातें

  • Yogi 2.0: जसवंत सैनी से लेकर दानिश आजाद तक, योगी कैबिनेट में शामिल इन नामों ने सबको चौंकाया

    Yogi 2.0: जसवंत सैनी से लेकर दानिश आजाद तक, योगी कैबिनेट में शामिल इन नामों ने सबको चौंकाया

  • Yogi Adityanath Oath Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, केशव मौर्य और बृजेश पाठक बने डिप्टी सीएम

    Yogi Adityanath Oath Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, केशव मौर्य और बृजेश पाठक बने डिप्टी सीएम

  • Yogi 2.O: कानों में कुंडल, पैर में खड़ाऊ..., BJP के पोस्टर ब्वॉय ने कैसे लिखा सियासी इतिहास

    Yogi 2.O: कानों में कुंडल, पैर में खड़ाऊ…, BJP के पोस्टर ब्वॉय ने कैसे लिखा सियासी इतिहास

  • Yogi 2.O: योगी कैबिनेट की पहली मीटिंग खत्‍म, डिप्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

    Yogi 2.O: योगी कैबिनेट की पहली मीटिंग खत्‍म, डिप्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

  • Yogi Adityanath 2.0: योगी कैबिनेट में BJP ने साधा जातीय समीकरण, 21 सवर्ण और 20 ओबीसी के साथ ये बने मंत्री

    Yogi Adityanath 2.0: योगी कैबिनेट में BJP ने साधा जातीय समीकरण, 21 सवर्ण और 20 ओबीसी के साथ ये बने मंत्री

  • Yogi 2.0: योगी कैबिनेट में पश्चिमी यूपी का दबदबा, 16 मंत्री बने, जानें पूर्वांचल समेत अन्‍य क्षेत्रों का हाल

    Yogi 2.0: योगी कैबिनेट में पश्चिमी यूपी का दबदबा, 16 मंत्री बने, जानें पूर्वांचल समेत अन्‍य क्षेत्रों का हाल

  • Yogi Cabinet 2.0 : पहले BSP से विधायक रह चुकी हैं BJP से दूसरी बार जीतीं प्रतिभा शुक्ला, बनीं राज्यमंत्री

    Yogi Cabinet 2.0 : पहले BSP से विधायक रह चुकी हैं BJP से दूसरी बार जीतीं प्रतिभा शुक्ला, बनीं राज्यमंत्री

  • योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने पर अखिलेश यादव का तंज, कुछ इस अंदाज में दी बधाई

    योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने पर अखिलेश यादव का तंज, कुछ इस अंदाज में दी बधाई

  • Yogi Cabinet 2.0 : बुंदेलखंड में मेहनतकश नेता कहे जाते हैं मन्नू कोरी, मजदूर से ऐसे बने राज्य मंत्री

    Yogi Cabinet 2.0 : बुंदेलखंड में मेहनतकश नेता कहे जाते हैं मन्नू कोरी, मजदूर से ऐसे बने राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश

Tags: Keshav prasad maurya, Neelkanth Tiwari, Swami prasad maurya, Yogi adityanath



Source link

Enable Notifications OK No thanks