रिटायर होने पर मिले 50 हजार रुपये पेंशन, आपकी भी है यही चाह तो हर महीने इतना करें निवेश


नई दिल्ली. नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. खासकर, प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वालों को यह चिंता ज्यादा सताती है कि रिटायरमेंट के बाद उनका खर्च कैसे चलेगा. अगर आप भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और रिटायरमेंट के बाद आर्थिक तंगी से गुजरना नहीं चाहते हैं तो पेंशन के लिए अभी से निवेश करना शुरू कर दीजिए.

इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसके जरिए निवेश कर रिटायरयमेंट के लिए बड़ा फंड बना सकते हैं ताकि नियमित तौर पर पेंशन आती रहे. इस स्कीम के बारे में हम आपको यहां पूरी जानकारी दे रहे हैं.

नौकरी की शुरुआत से ही करें निवेश
नौकरी की शुरुआत करने के समय से ही रिटायरमेंट की भी प्लानिंग कर लेनी चाहिए ताकि उस समय ज्यादा से ज्यादा पेंशन मिल सके. अगर कोई 21 साल की उम्र से ही 4,500 रुपये हर महीने एनपीएस में निवेश करता है तो 60 साल की उम्र तक वह 39 साल निवेश करेगा. यानी सालाना 54,000 रुपये के हिसाब से 39 साल में उसका निवेश कुल 21.06 लाख रुपये होगा. यदि एनपीएस में औसतन 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर उसे 2.59 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस हिसाब से 60 साल की उम्र में रिटायर होने पर 51,848 रुपये पेंशन हर महीने मिलेगा. यह कैलकुलेशन एक अनुमान पर किया गया है. वैसे औसतन एनपीसए में 8 से 12 फीसदी रिटर्न मिलता है.

ये भी पढ़ें- अब यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में किया बदलाव, ये हैं नए रेट

कितना लें एन्युटी
एनपीसएस में अगर 40 फीसदी का एन्‍युटी लेते हैं और एन्‍युटी की सालाना दर 6 फीसदी है सेवानिवृत्ति के बाद 1.56 करोड़ रुपए एकमुश्त मिलेंगे. बाकी 1.04 करोड़ रुपये एन्‍युटी में चले जाएंगे. इसी एन्‍युटी से हर महीने पेंशन मिलेगी. एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा होगी पेंशन उतनी ज्‍यादा मिलेगी.

ऐसे खोलें एनपीएस खाता
-एनपीएस खाता आप ऑनलाइन खोल सकते हैं. इसके लिए Enps.nsdl.com/eNPS या Nps.karvy.com को खोलें.
– पेज खुल जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर सहित पूरी डिटेल्स भरें.
– अब आपका मोबाइल नंबर OTP से वैरिफाई होगा. उसके बाद बैंक अकाउंट का डिटेल भरें.
– अपना पोर्टफोलियो और फंड चुनें.
– मांगी जा रही जानकारी भरें.
– आपने जिस बैंक अकाउंट की डिटेल भरी है उसका कैंसिल चेक, अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा.
– इसके बाद जितना निवेश करना चाहते हैं एनपीएस में करें.
– पेमेंट करने के बाद आपका परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर जेनरेट हो जाएगा. पेमेंट की रसीद भी मिलेगी.

– निवेश करने के बाद e-sign/print registration form पेज पर जाएं. यहां आप पैन और नेटबैंकिंग के साथ रजिस्टर कर सकते हैं. इससे आपकी केवाईसी (Know your customer) हो जाएगी. रजिस्टर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपने बैंक अंकाउंट में जो डिटेल्स दी है यह उससे मैच करे.

ये भी पढ़ें- EPFO : आप SMS से भी ले सकते हैं पीएफ बैलेंस की जानकारी, यह है सबसे आसान तरीका

ऑनलाइन एनपीएस की सुविधा अभी 22 बैंक दे रहे हैं. इनकी पूरी जानकारी एनएसडीएल (NSDL) की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

Tags: National pension, New Pension Scheme, Pension fund, Pension scheme

image Source

Enable Notifications OK No thanks