Ducati को 16 मार्च को लॉन्च करेगी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान


नई दिल्ली. Ducati अपनी नई बाइक Panigale V2 Bayliss Edition भारतीय बाजार में 16 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. Ducati ने यह खबर स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (Scrambler 1100 Tribute Pro) के लॉन्च किया है.

Bayliss Edition बाइक Panigale V2 पर आधारित है. इसका पहली बार खुलासा पिछले साल जुलाई में हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए, बाइक की कीमत 21,000 अमरीकी डॉलर है, जो भारत में ₹15.62 लाख के बराबर है. भारत में बाइक की कीमत ₹17लाख से ₹18 लाख के बीच होने की उम्मीद है. स्टैंडर्ड Panigale V2 की कीमत ₹16.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें- नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए 2 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूरटर, चार्जिंग की टेंशन की खत्म

बहुत पावरफुल है इंजन
Ducati Panigale V2 Bayliss Edition ट्रॉय बेलिस (ऑस्ट्रेलियाई मोटरसाइकिल रेसर) को श्रद्धांजलि देता है. बाइक में एल-साइज का लिक्विड-कूल्ड ट्विन- सिलेंडर 955cc इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो स्टैंडर्ड Panigale V2 में मिलता है. यह 10,750rpm पर 152.9bhp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 104Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

ये हैं इसकी फीचर्स
Ducati Panigale V2 Bayliss Edition की कुछ प्रमुख विशेषताओं में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और इंडीकैटर्स, डीआरएल, ऑटो-ऑफ इंडीकैटर्स, कार्बन फाइबर और टाइटेनियम निकास कवर, शिफ्टर और तीन सवारी शामिल हैं. इसमें तीन मोड रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें, तस्वीरों में देखें डिटेल

सेफ्टी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन
सेफ्टी के लिए बाइक में बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पावर मोड्स, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और ऑटो टायर कैलिब्रेशन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आधुनिक दिखने वाला 4.3-इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जिसमें कई फीचर्स और डेटा इंफॉर्मेटिक्स हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Bike news

image Source

Enable Notifications OK No thanks