युजवेंद्र चहल या राहुल चाहर, टी20 वर्ल्ड कप में किसे मिले मौका? शॉन पोलक ने बताई अपनी पसंद


नई दिल्ली. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल-2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि इस लीग में फॉर्म में वापसी से पहले उन्हें पेशेवर करियर में कुछ चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ा. आईपीएल के पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था, जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया. अब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (22) गेंदबाज हैं. इस बीच दिग्गज पेसर शॉन पोलक ने कहा है कि युजवेंद्र चहल को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना चाहिए.

चहल ने इस सीजन में एक मैच में 5 विकेट लिए हैं, एक हैट्रिक भी उनके नाम है. दूसरी ओर, राहुल चाहर के पास आईपीएल के मौजूदा सीजन में 12 विकेट हैं. इसी को देखते हुए पोलक ने भी अपनी राय रखी है कि इन 2 लेग स्पिनरों में से इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में किसे मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि युजी (चहल) अपनी फॉर्म में लौट आए हैं. वह वास्तव में फिर से रंग में दिख रहे हैं. आप उनके कदमों में वह छोटी सी उछाल देख सकते हैं. वह अच्छी तरह से गेंद डिलीवर कर रहे हैं.’

इसे भी देखें, 12 मैच… 3 बार गोल्डन डक, RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को IPL 2022 में आखिर हो क्या गया है ?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान पोलक ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अब टी20 विश्व कप में जाने के लिए प्रबल दावेदार होंगे. मैं बस उन्हें टीम में वापस देखना चाहता हूं. वह काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं. मुंबई में उनके साथ कुछ वक्त बिताया है. जब मैदान पर चीजें अच्छी चल रही होती हैं, तो टीम के माहौल में उनका होना बहुत अच्छा पैकेज होता है.’

48 वर्षीय पोलक ने साथ ही यह भी कहा कि हरियाणा का यह स्पिनर पिछले टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म से बाहर चल रहा था. उन्होंने कहा, ‘जब पिछले विश्व कप (टी20) की बात आई तो चहल कहीं भी सही फॉर्म में नहीं थे. वह फॉर्म से बाहर थे, वह सपाट गेंदें फेंक रहे थे. यह हम में से सभी के साथ होता है.’

Tags: Cricket news, Icc T20 world cup, IPL 2022, Shaun Pollock, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks