Zindagi Gulzar Hai: 10 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं ‘कशफ’ यानी Sanam Saeed, जानिए कहां हैं और क्‍या करती हैं


पाकिस्तानी टीवी शो ‘जिंदगी गुलजार है’ (Zindagi Gulzar Hai) एक बार फिर पब्लिक की भारी डिमांड पर टीवी पर वापसी कर चुका है। जारून और कशफ की जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। जब इस शो को 2014 में पहली बार इंडिया में टेलिकास्ट किया गया तो किसी भी अंदाजा नहीं था कि यहां भी फवाद (Fawad Khan) और सनम सईद (Sanam Saeed) को इतना प्यार मिलेगा। अब 8 साल बाद यह शो एक बार फिर टीवी पर वापसी कर चुका है।

‘जिंदगी गुलजार है’ पाकिस्तान का सबसे पॉप्युलर ड्रामा सीरियल है, जिसने फवाद खान और सनम सईद को घर-घर मशहूर कर दिया था। फवाद खान और सनम सईद को जारून और कशफ के रोल में लोगों ने सिर-आंखों पर बिठाया। नौबत यह आ गई थी कि मेकर्स भी हर प्रॉजेक्ट में फवाद खान और सनम सईद की जोड़ी को लेने के लिए बेचैन रहते। फवाद खान और सनम सईद को पाकिस्तान की ‘शाहरुख काजोल’ (Shah Rukh Khan Khan Kajol) की जोड़ी माना जाता है।

10 साल बाद ऐसी दिखती हैं सनम सईद
‘जिंदगी गुलजार है’ पाकिस्तान में 2012 में लॉन्च हुआ था। तब से लेकर अब तक 10 साल में फवाद खान और सनम सईद की जिंदगी काफी बदल चुकी है। फवाद खान ने तो बाद में बॉलिवुड में भी दो फिल्मों में काम किया था। वहीं सनम सईद तब से कई पाकस्तानी फिल्मों और शोज में काम कर चुकी हैं।


2010 से की थी करियर की शुरुआत
सनम सईद ने 2010 में पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘दाम’ से एक सपोर्टिंग रोल में करियर शुरू किया था। इसके बाद वह एक और टीवी सीरियल में छोटे से रोल में दिखीं। लेकिन जब 2012 में सनम सईद को ‘जिंदगी गुलजार है’ में काम करने का मौका मिला तो सच में उनका करियर ही गुलजार हो गया। सनम सईद बड़ी स्टार बन गईं। फवाद खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।


डी-ग्लैम लुक से बनाया था दीवाना
सनम सईद ने कशफ मुर्तजा नाम की एक मिडल क्लास लड़की का किरदार निभाया था, जिसने बचपन से घोर तंगी देखी। मां को अकेले हर परेशानी से जूझते देखा। बाप होते हुए भी उसका साथ नहीं मिला। इस तरह की तमाम परेशानियों से घिरे किरदार को सनम सईद ने बखूबी निभाया। सनम सईद इस किरदार से पहले ग्लैमरस रोल के लिए ही जानी जाती थीं, लेकिन कशफ के डी-ग्लैम लुक ने एक अलग ही छाप छोड़ी।


‘कशफ’ बन जीते बेस्ट ऐक्ट्रेस के 3-3 अवॉर्ड

‘जिंदगी गुलजार है’ के लिए सनम सईद को बेस्ट ऐक्ट्रेस के लिए 3-3 अवॉर्ड मिले। फवाद खान के साथ उनका यह शो बड़ी कमर्शल सक्सेस साबित हुआ था। सनम सईद अब भी ऐक्टिंग में सक्रिय हैं। वह गजब की सिंगर भी हैं। सनम सईद ने ‘कोक स्टूडियो पाकिस्तान’ के तीसरे सीजन में परफॉर्म भी किया था।

सनम सईद इसलिए छोड़ दी थी मॉडलिंग
सनम सईद ने 16 साल की उम्र मॉडलिंग करना शुरू किया था। लेकिन बाद में उन्होंने सिर्फ इस वजह से मॉडलिंग छोड़ दी क्योंकि वह अपने लुक्स को लेकर कॉन्शस होने लगी थीं। सनम सईद ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था।


तलाकशुदा हैं सनम सईद, बचपन के दोस्त से किया था निकाह
फिल्मों की बात करें तो सनम सईद ‘इशरत मेड इन चाइना’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास दो और फिल्में हैं। वहीं वह थिएटर भी कर चुकी हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सनम सईद ने बचपन के दोस्त फरहान हसन से निकाह किया। दोनों ने 2015 में निकाह किया, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया।



image Source

Enable Notifications OK No thanks