काम पसंद न आने पर ऑफिस में तलवार लहराते थे जुकरबर्ग एक पूर्व कर्मचारी ने मार्क के बारे में किए कई रोचक खुलासे!


नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) के साथ शुरुआती दौर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बारे में कई रोचक खुलासे किए हैं. उसने बताया कि काम पसंद न आने पर कैसे जुकरबर्ग ऑफिस में ही तलवार लहराने लगते थे.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की खबर के अनुसार, साल 2004 के शुरुआती दौर में फेसबुक के साथ 30वें कर्मचारी के रूप में जुड़ने वाले नोआ कगन ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर जुकरबर्ग के बारे में कई रोचक बातें बताई हैं. उन्‍होंने 13 सेकंड के वीडियो में बताया कि जुकरबर्ग को जब कोई कोड या सामान पसंद नहीं आता था, तो वे ऑफिस में ही जापानी तलवार कटाना लहराने लगते थे. कगन ने कहा कि मुझे कभी समझ नहीं आया कि वह अपने पास ऐसी तलवार क्‍यों रखते थे.

ये भी पढ़ें – सस्‍ते पाम तेल ने कराई निवेशकों की ‘चांदी’, एचयूएल, ब्रिटानिया गोदरेज के शेयरों में बड़ा उछाल, किसने दिया कितना फायदा?

मजाकिया अंदाज में कहते थे-तुझे काट डालूंगा
कगन ने कहा, जुकरबर्ग के पास कई अजीब प्रेरक पंक्तियां होती थीं जिसे वह अपने कर्मचारियों पर आजमाते थे. काम के दौरान वह कर्मचारियों से मजाकिया अंदाज में कहते थे- ‘यदि आप इसे जल्‍दी नहीं करते हैं तो मैं आपके चेहरे पर मुक्‍का मर दूंगा.’ इतना ही नहीं हाथों में कटाना तलवार लहराते हुए बोलते – ‘मेरे हाथ में एक बड़ी तलवार है और इस तलवार से तुझे काट डालूंगा.’ हालांकि, शांत स्‍वभाव वाले जुकरबर्ग के पास वह तलवार क्‍यों थी, कोई समझ नहीं पाया.

मार्क की तारीफ भी की
कगन ने कहा कि जुकरबर्ग काफी शांत स्‍वभाव वाले व्‍यक्ति थे और साल 2005 में जब फेसबुक धीरे-धीरे बढ़ रही थी, तब उन्‍होंने कंपनी के सभी कर्मचारियों के पार्किंग टिकट का खुद भुगतान किया था. कगन ने तलवार के बारे में पहली बार खुलासा नहीं किया है, बल्कि साल 2014 में आई उनकी एक किताब में इस बारे में काफी विस्‍तार से लिखा है. कगन अब डील साइट ऐपसूमो के सीईओ हैं. उन्‍होंने बताया कि फेसबुक से महज 10 महीने बाद ही उन्‍हें निकाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें – भारत अब नहीं रहा पांचवीं बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश, महज 13 अरब डॉलर से रह गया पीछे, कौन सा देश निकला आगे?

कगन ने एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जुकरबर्ग कई बार अपना आपा खो देते थे. उन्‍होंने इंजीनियर क्राइस्ट पुटनम के कंप्यूटर पर एक गिलास पानी फेंक दिया था, जब वह पुटनम के बनाए एक फेसबुक फीचर से खुश नहीं थे. जुकरबर्ग ने चिल्‍लाते हुए कहा- ‘यह बकवास है, इसे फिर से करें!’ हालांकि, कगन ने कहा, यह अजीब विडंबना है कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी के मालिक जुकरबर्ग असल जिंदगी में बिल्‍कुल सोशल नहीं हैं.

फेसबुक की लंदन स्थित ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी टिफैनी यार्डे ने भी पिछले साल अपने अनुभव शेयर किए थे. उन्‍होंने बताया कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को झपकी लेने के लिए फ्यूचरिस्टिक स्‍लीपिंग पॉड उपलब्‍ध कराए थे. इसके अलावा ऑफिस में मुफ्त खाने-पीने के साथ मनोरंजन के कई साधन भी होते थे.

Tags: Business news in hindi, Facebook, Mark zuckerberg, Social media

image Source

Enable Notifications OK No thanks