राजस्थान: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, अधिकारियों-कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने की फायरिंग


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 08 Feb 2022 02:19 PM IST

सार

सुबह बैंक खुलते ही दो हथियारबंद बदमाश आए और वहां मौजूद लोगों को डरा धमकाकर बंधक बना लिया। 15 लाख रुपए लूटकर ले जाते बदमाश फायर करते हुए चले गए। 

 

ख़बर सुनें

जयपुर के एक बैंक से बदमाश दिनदहाड़े 15 लाख रुपए लूट ले गए। मंगलवार सुबह बैंक खुलते ही हथियारों के साथ दो बदमाश पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लूटपाट करने के बाद बदमाश फायर कर फरार हो गए। वारदात कमिश्नरेट ऑफिस से सिर्फ एक किमी दूर होना बताया जा रहा है।

लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारबंद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए थे। लूट की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ बैंक पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं। उधर, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर दी है। 

यह खबर अपडेट की जा रही है…

विस्तार

जयपुर के एक बैंक से बदमाश दिनदहाड़े 15 लाख रुपए लूट ले गए। मंगलवार सुबह बैंक खुलते ही हथियारों के साथ दो बदमाश पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लूटपाट करने के बाद बदमाश फायर कर फरार हो गए। वारदात कमिश्नरेट ऑफिस से सिर्फ एक किमी दूर होना बताया जा रहा है।

लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारबंद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए थे। लूट की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ बैंक पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं। उधर, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर दी है। 

यह खबर अपडेट की जा रही है…



Source link

Enable Notifications OK No thanks