2 टप्पे में गेंद, जोस बटलर ने फिर भी नहीं छोड़ा और लगाया अनोखा छक्का- VIDEO


नई दिल्ली. जाेस बटलर (Jos Buttler) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 64 गेंद पर नाबाद 86 रन की पारी खेली. 7 चौका और 5 छक्का लगाया. उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 245 रन के लक्ष्य को सिर्फ 30.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. यानी अभी 119 गेंद का खेल बाकी था. टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया. बटलर को सीरीज में 2 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने एक अर्धशतक और एक अर्धशतक जड़ा. वे आउट भी नहीं हुए और सबसे अधिक 248 रन बनाए. वे प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 19 छक्के लगाए. यानी 170 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने आईपीएल 2022 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी.

इंग्लैंड की पारी के 29वें ओवर में एक अनोखा कारनामा हुआ. तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन ने 5वीं गेंद को स्लोवर डालने की कोशिश की. लेकिन यह गेंद लेग साइड पर 2 टप्पे खाते हुए पिच के बाहर चली गई. लेकिन बटलर पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने मैदान पर जाकर इस गेंद को फाइन लेग पर छक्के के लिए भेज दिया. नियम के अनुसार, कोई गेंद अगर पिच के बाहर गिरती है, तो उसे नोबॉल दिया जाता है. ऐसे में बटलर को फ्री हिट मिली. उन्हाेंने अगली गेंद को फिर छक्के के लिए भेज दिया.

करियर का स्ट्राइक रेट 121 का

जोस बटलर ने 151 वनडे मैच की 125 पारियों में 41 की औसत से 4120 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 का रहा है, जो बेहतरीन है. उन्होंने 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. वे टी20 के भी खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं. 88 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 35 की औसत से 2140 रन बनाए हैं. एक शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. वे इंग्लैंड की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ी से एक हैं. वे ओवरऑल टी20 के 315 मैच में 8198 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 54 अर्धशतक लगाया है. यानी 60 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 145 का है.

ENG vs NED: जेसन रॉय और बटलर ने फिर खेली धुआंधार पारी, इंग्लैंड ने 20 ओवर शेष रहते जीत लिया मैच

क्रिकेट में बड़ा बदलाव, हर एंड से अब लगातार 5 ओवर, 10 की बजाय टीम के पास सिर्फ 6 विकेट

आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाज की थी. उन्होंने 17 पारियों में 58 की औसत से सबसे अधिक 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीता था. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. वे एक आईपीएल सीजन में विराट कोहली के बाद 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. हालांकि राजस्थान की टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस से हार गई थी.

Tags: Ecb, England, Jos Buttler, Netherlands



image Source

Enable Notifications OK No thanks