IPL 2022: इंग्लिश क्रिकेटर ने ऑक्शन के 5 दिन पहले मचाया कोहराम, 19 गेंद पर बनाए 92 रन, 5वां शतक भी जड़ा


कराची. जेसन रॉय (Jason Roy) इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में खेल रहे हैं. उन्होंने सोमवार रात टी20 लीग के एक मुकाबले में शानदार शतक लगाया. इस कारण टीम ने 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी हासिल किया. यह उनके टी20 करियर का 5वां शतक है. इंग्लैंड के रॉय का नाम आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के ऑक्शन में भी शामिल है. पीएसएल (PSL) के मुकाबले में (Quetta Gladiators vs Lahore Qalandars) लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में रॉय के आक्रामक शतक के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लक्ष्य को 3 गेंद पर शेष रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया. ग्लैडिएटर्स ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैटिएटर्स ने शानदार शुरुआत की. जेसन रॉय और एहसान अली ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 71 रन जोड़े. इसमें से एहसान ने सिर्फ 7 रन बनाए. इससे रॉय की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगा जा सकता है. उन्होंने 49 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. अंत में वे 57 गेंद पर 116 रन बनाकर आउट हुए. 11 चौके और 8 छक्का लगाया. यानी सिर्फ 19 गेंद पर 92 रन बना डाले. यह उनका पीएसएल के मौजूदा सीजन का पहला मैच था. लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 40 रन लुटाए.

7 हजार रन और 5 शतक

जेसन रॉय के टी20 करियर की बात करें तो इस मुकाबले के पहले इस ओपनर बल्लेबाज ने 261 पारियों में 28 की औसत से 6972 रन बनाए थे. 4 शतक और 47 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 143 का था. इस मैच के बाद उनके टी20 में 7 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. यह उनका ओवरऑल 5वां शतक भी है. हालांकि वे टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा सके हैं. 58 पारियों में 25 की औसत से 1446 रन बनाए हैं. 8 अर्धशतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: U19 के खिलाड़ी फेल ना हों, BCCI प्लानिंग बनाने में जुटा, वजह- वर्ल्ड चैंपियन कप्तान छोड़ चुका है देश

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 58 का औसत, दूसरे वनडे में खेलना तय, ईशान किशन होंगे बाहर!

फखर जमां का अर्धशतक

इससे पहले लाहौर कलंदर्स ने फखर जमां के शानदार अर्धशतक के दम पर पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 204 रन बनाए. फखर ने 45 गेंद का सामना किया और 70 रन बनाए. 3 चौका और 3 छक्का लगाया. हैरी ब्रुक ने भी 17 गेंद पर 41 रन की आक्रामक पारी खेली. जवाब में ग्लैडिएटर्स की ओर से जेसन रॉय के अलावा जेम्स विंस 49 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 38 गेंद का सामना किया और 5 चौके जड़े. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में प्रस्तावित है.

Tags: BCCI, England, IPL, Jason Roy, Pakistan, PSL



image Source

Enable Notifications OK No thanks