न्यूजीलैंड की टीम में कोरोना की एंट्री, टेस्ट सीरीज से पहले 2 खिलाड़ियों समेत 3 लोग संक्रमित


नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है. सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार सुबह इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की. शुक्रवार से ही ससेक्स और न्यूजीलैंड के बीच पहला टूर मैच खेला जाना है. कीवी टीम मौजूदा समय में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इन दिनों ब्राइटन में है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, ‘ब्राइटन में ससेक्स के खिलाफ पहले टूर मैच की सुबह हमारे कैंप में तीन सदस्य कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है.’

बोर्ड ने आगे कहा, ‘2 क्रिकेटर हेनरी निकोल्स और ब्लेयर टिकनर के अलावा गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेंसन की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद सभी को 5 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है.’

टूर मैच में बदलाव नहीं
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगे कहा, ‘टीम के इन तीन सदस्यों के अलावा शेष सभी लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव रही. ससेक्स के खिलाफ होने वाले टूर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.’ टिकनर और निकोल्स न्यूजीलैंड की उस 20 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

य़ह भी पढ़ें

क्रिकेट के दीवानों को बीसीसीआई ने दिया तोहफा, अब खचाखच भरे स्टेडियम में होंगे मैच

IPL 2022: RCB की जीत से 2 टीमों का खेल खत्म, अब दिल्ली कैपिटल्स के हाथ में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की डोर

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर, नील वैगनर, विल यंग.

Tags: Covid19, Cricket news, Eng vs nz, England, New Zealand cricket

image Source

Enable Notifications OK No thanks