5 मौके जब उठी The Kapil Sharma Show को बॉयकॉट करने की मांग, कमीडियन को भारी पड़ीं ये गलतियां


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वैसे तो हमेशा ही अपनी कॉमिडी के कारण चर्चा में रहते हैं, पर कई बार विवादों में भी घिर गए हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल ही खुलासा किया कि कपिल शर्मा ने अपने कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि कपिल ने उन्हें अपने शो में बुलाने से इसलिए इनकार कर दिया है क्योंकि फिल्म में बड़े कमर्शल स्टार्स नहीं हैं। इस खुलासे के बाद लोग नाराज हो गए और ट्विटर पर ‘Boycott Kapil Sharma’ ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

लोग कपिल शर्मा पर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब कपिल शर्मा पर लोगों का गुस्सा निकला हो और उनके शो को बॉयकॉट करने की मांग उठी हो। यहां जानिए वो मौके जब लोगों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बॉयकॉट करने की मांग की।

Kapil Sharma ने क्‍यों प्रमोट नहीं की Vivek Agnihotri की The Kashmir Files? Sunil Pal ने बताया गजब कारण

kapil sharma vivek agnihotri

1. चित्रगुप्त पर टिप्पणी, कायस्थ समाज की नाराजगी
2020 में ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक एपिसोड आया था, जिसमें कमीडियन ने चित्रगुप्त पर एक टिप्पणी कर दी थी। यह टिप्पणी कायस्थ समाज को रास नहीं आई और लोगों ने सोशल मीडिया पर कपिल को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। कायस्थ समाज के लोग ट्विटर पर कपिल शर्मा के शो को बैन करने की मांग करने लगे। जब मामला हद से ज्यादा बढ़ा तो कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी थी। कपिल ने पूरी टीम की तरफ से माफी मांगते हुए ट्वीट किया था कि उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था।

kapil sharma controversy1

पढ़ें: विवादों का The Kapil Sharma Show से पुराना नाता, अब तक 5 बार पड़ चुका है कानून का हथौड़ा

2. सुशांत के फैंस ने की बॉयकॉट की मांग
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद भी कपिल शर्मा का शो उनके फैंस के निशाने पर आ गया था। सुशांत की 14 जून 2020 को मौत हो गई थी। वह अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत से सदमे में फैंस उनके लिए न्याय की मांग करने लगे थे। कई फैंस का मानना था कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हो गए थे। उन्होंने बॉलिवुड को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। सुशांत के लिए Justice For Sushant Singh Rajput के नाम से एक फेसबुक पेज भी बनाया गया था। उसमें कई फैंस ने सिर्फ इसलिए ‘द कपिल शर्मा शो’ को बॉयकॉट करने की मांग की क्योंकि उसके प्रड्यूसर सलमान खान (Salman Khan) हैं।
Kapil Sharma और ‘बुआ’ के बीच है अनबन? अब खुद Upasana Singh ने तोड़ी चुप्पी और बताया सच
3. इस सीन पर भड़क गए थे सुशांत के फैंस
‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में एक सेगमेंट रखा गया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मीडिया कवरेज को दिखाया गया। इस सेगमेंट में कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने एक पत्रकार के गेटअप में एक्ट प्रेजेंट किया और बताने की कोशिश की कि किस तरह सुशांत की मौत को मीडिया में कवर किया गया। पर स्टार के फैंस को यह बात रास नहीं आई। सुशांत के फैंस ने कपिल शर्मा की आलोचना करते हुए एक बार फिर उनके शो को बॉयकॉट करने की मांग करनी शुरू कर दी थी। तब ट्विटर पर #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड करने लगा था।

4. शराब वाले सीन पर FIR, बॉयकॉट की मांग
लगता है कि साल 2020 कपिल शर्मा के लिए वाकई बुरा रहा क्योंकि उसी साल उनका शो कई बार विवादों में आया। 19 जनवरी 2020 को कपिल के शो में एक एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था, जिसमें कोर्ट रूम में शराब वाला सीन दिखाया गया। इस एपिसोड के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्द करवाई गई थी। इसमें कहा गया था कि एपिसोड में कलाकारों को कोर्ट रूम के अंदर शराब के नशे में दिखाया गया है, जो सही नहीं है। कहा गया है कि ऐसा सीन दिखाकर कोर्ट की तौहीन की गई है।
कपिल शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रमोट करने से किया इनकार- विवेक अग्निहोत्री के आरोप पर भड़के फैन्स
5. जब गिरफ्तार हुए कीकू शारदा
‘द कपिल शर्मा शो’ में अलग-अलग किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने जब 2016-17 में एक एपिसोड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के गेटअप में उनकी नकल उतारी, तो राम रहीम के समर्थक गुस्से से उबल गए थे। उस वक्त न सिर्फ ट्विटर पर कपिल के शो को बैन करने की मांग उठी, बल्कि कीकू शारदा को राम रहीम के भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

The Kapil Sharma Show

जब उठी ‘द कपिल शर्मा शो’ के बॉयकॉट की मांग

image Source

Enable Notifications OK No thanks