पश्चिम बंगाल: नादिया जिले के जेएनएम अस्पताल के कोविड वॉर्ड में लगी भीषण आग, ऐसे बची मरीज की जान


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नादिया
Published by: कुमार संभव
Updated Wed, 02 Feb 2022 01:36 AM IST

सार

गौरतलब है कि तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में स्थित एक अस्पताल में भी आग लग गई थी। उस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित जेएनएम अस्पताल के कोविड वॉर्ड में मंगलवार रात (एक फरवरी) को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और भर्ती मरीज को सकुशल निकाल लिया गया। 

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में आग लगने की सूचना रात 8:55 बजे मिली थी। हादसे के बाद आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि मरीज को तुरंत ही बाहर निकाल दिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। 

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को जानकारी दे दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 50 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि, राहत और बचाव कार्य काफी देर तक चलता रहा। 

जेएनएम अस्पताल और मेडिल कॉलेज के वरिष्ठ डॉ. अभिजीत मुखोपाध्याय ने बताया कि कोविड वॉर्ड में सिर्फ एक ही मरीज भर्ती था, जिसे तत्काल प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में स्थित एक अस्पताल में भी आग लग गई थी। उस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 

विस्तार

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित जेएनएम अस्पताल के कोविड वॉर्ड में मंगलवार रात (एक फरवरी) को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और भर्ती मरीज को सकुशल निकाल लिया गया। 

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में आग लगने की सूचना रात 8:55 बजे मिली थी। हादसे के बाद आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि मरीज को तुरंत ही बाहर निकाल दिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। 

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को जानकारी दे दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 50 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि, राहत और बचाव कार्य काफी देर तक चलता रहा। 

जेएनएम अस्पताल और मेडिल कॉलेज के वरिष्ठ डॉ. अभिजीत मुखोपाध्याय ने बताया कि कोविड वॉर्ड में सिर्फ एक ही मरीज भर्ती था, जिसे तत्काल प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में स्थित एक अस्पताल में भी आग लग गई थी। उस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks