पंजाब में हादसे: गुरदासपुर में छात्रों से भरी बस पलटी, पठानकोट में ट्रक ने ली महिला की जान, नंगल में छह श्रद्धालु घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर/पठानकोट/नंगल (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 03 Apr 2022 06:08 PM IST

सार

पंजाब के पठानकोट में एक ट्रक ने महिला की जान ले ली। वहीं पति घायल है। गुरदासपुर में गांव डीडा सैनिया के पास छात्रों से भरी बस पलट गई। सभी छात्र केरल के रहने वाले हैं। उधर, नंगल में भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। यहां श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोगों को चोट आई है। 

ख़बर सुनें

अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे के पास गांव डीडा सैनिया में विद्यार्थियों से भरी एक टूरिस्ट बस का टायर फट गया। टायर फटने से चालक संतुलन खो बैठा और बस खेत में पलट गई। विद्यार्थियों के चीखने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह से उन्होंने बस में फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकाला। हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। 

हादसे में 12 विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को सिंघोवाल अस्पताल में पहुंचाया। करीब 12 विद्यार्थियों को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल में विद्यार्थियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है। 

विद्यार्थियों को मामूली ही चोट पहुंची है। बस में केरल से मनाली जा रहे 29 विद्यार्थी व दो टीचर थे। बस चालक सुघरीव का कहना है कि वह बस को ध्यानपूर्वक चला रहे थे। अचानक एक गाय बस के आगे आ गई। बचाने के चक्कर में वह अपना संतुलन खो बैठे और बस खेत में जा गिरी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

भतीजे की रिटायरमेंट पार्टी में जा रही महिला की मौत
पठानकोट में भतीजे की रिटायरमेंट पार्टी में दीनानगर जा रही महिला की मलिकपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं महिला का पति घायल है। दंपती की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मारी है। माधोपुर कैंट निवासी मनिंदर कौर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सुजानपुर पुलिस ने ट्रक चालक गुरदासपुर निवासी रत्न मसीह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

माधोपुर कैंट निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड परमजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी मनिंदर कौर के साथ अपने साले के लड़के की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने एक्टिवा से दीनानगर जा रहे थे। जब वह मलिकपुर से कुछ आगे पहुंचे तो सुजानपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। 

टक्कर लगने से वह और उसकी पत्नी गिर पड़े। पत्नी के सिर पर गंभीर चोट लगी है। वह खुद घायल हो गए। हादसे के बाद चालक अपना ट्रक छोड़ मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने उसको और उसकी पत्नी को मलिकपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पत्नी के सिर में ज्यादा चोट होने की वजह से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। थाना प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि ट्रक कब्जे में लेकर चालक रत्न मसीह निवासी हयात नगर गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

श्रद्धालुओं का ऑटो पलटा, चालक समेत छह घायल
नंगल में गांव बीनेवाल से जालफा देवी दरबार जाते समय शनिदेव मंदिर के पास श्रद्धालुओं को लेकर आ रहा ऑटो पलट गया। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन छह श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी है। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में एक परिवार गांव वीनेवाल से माता जालफा देवी के दरबार नतमस्तक होने आया था और नंगल आने पर उन्होंने एक थ्री व्हीलर को किराये पर लिया। लेकिन शनिदेव मंदिर के निकट पहाड़ी क्षेत्र शुरू होते ही चालक अपना संतुलन खो बैठा और थ्री व्हीलर पलट गया। इस थ्री व्हीलर में दो बच्चों को छोड़ सभी को गंभीर चोटें आई हैं और थ्री व्हीलर चालक की तो टांग में फैक्चर हो गया है।

विस्तार

अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे के पास गांव डीडा सैनिया में विद्यार्थियों से भरी एक टूरिस्ट बस का टायर फट गया। टायर फटने से चालक संतुलन खो बैठा और बस खेत में पलट गई। विद्यार्थियों के चीखने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह से उन्होंने बस में फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकाला। हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। 

हादसे में 12 विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को सिंघोवाल अस्पताल में पहुंचाया। करीब 12 विद्यार्थियों को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल में विद्यार्थियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है। 

विद्यार्थियों को मामूली ही चोट पहुंची है। बस में केरल से मनाली जा रहे 29 विद्यार्थी व दो टीचर थे। बस चालक सुघरीव का कहना है कि वह बस को ध्यानपूर्वक चला रहे थे। अचानक एक गाय बस के आगे आ गई। बचाने के चक्कर में वह अपना संतुलन खो बैठे और बस खेत में जा गिरी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks