Indian Railways: रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, वित्त वर्ष 2021-22 में 14,181 लाख टन हुई माल ढुलाई


नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई (Freight Loading) के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान माल ढुलाई के मामले में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. रेलवे ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2021-22 में उसने 14,181 लाख टन माल की ढुलाई की जो वित्त वर्ष 2020-21 के 12,332 लाख टन ढुलाई की तुलना में 15 फीसदी अधिक है.

रेलवे का माल ढुलाई का सर्वाधिक स्तर 
यह एक वित्त वर्ष में रेलवे का माल ढुलाई का सर्वाधिक स्तर है. इसके पहले सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2022 तक रेलवे ने लगातार 19 महीनों तक मासिक मालवहन का आंकड़ा भी दुरुस्त किया.

रेलवे के कुल नेटवर्क का 80.2% मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा
गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में रेलवे ने 6,366 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य भी संपन्न किया है जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड 6.015 किलोमीटर के विद्युतीकरण का था जो रेलवे ने एक साल पहले ही बनाया था. इस तरह रेलवे के कुल नेटवर्क का 80.2 फीसदी मार्ग पर अब विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है.

वित्त वर्ष 2021-22 में 2,904 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन बनी
वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे ने 2,904 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन बिछाने या मार्ग दोहरीकरण का कार्य भी पूरा किया जो एक साल पहले के आंकड़े 2,361 किलोमीटर से 23 फीसदी अधिक है. समाप्त वित्त वर्ष में रेलवे ने सर्वाधिक 1,110 नए इलेक्ट्रिक रेल इंजनों को भी शामिल किया. इस दौरान कबाड़ की बिक्री उसे 5,316.1 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि वर्ष 2020-21 में इस मद में उसकी आय 4,571.4 करोड़ रुपये रही थी.

भारत और नेपाल के बीच पहली बड़ी लाइन वाली यात्री रेलवे सेवा का हुआ उद्घाटन
गौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को बिहार के जयनगर को नेपाल के कुर्था क्षेत्र से जोड़ने वाली पहली बड़ी लाइन वाली यात्री रेलवे सेवा का उद्घाटन किया. दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापार, निवेश और संपर्क सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित व्यापक वार्ता के बाद इस रेल सेवा को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाई.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks