करनाल में टाउनशिप बनाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी, पटना से आरोपी जालसाज गिरफ्तार


पटना. हरियाणा में पंद्रह करोड़ की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को बिहार की राजधानी पटना (Patna) से गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने पटना पुलिस (Patna Police) के सहयोग से आरोपी को गोलघर (Gol Ghar) के पास से धर दबोचा है. जिसके बाद सलिल नारायण नाम के इस शख्स को हरियाणा पुलिस रविवार की शाम अपने साथ लेकर हरियाणा के लिए रवाना हो गई है. पुलिस के मुताबिक 15 करोड़ की धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में सलिल नारायण समेत कुल आधा दर्जन नामजद आरोपी हैं. धोखाधड़ी का यह मामला वर्ष 2008 से चला आ रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के करनाल जिले के पुष्कर और इंद्री में टाउनशिप (Township) बनाने की योजना थी. इसके लिए 31 लाख रुपये प्रति कट्ठा के हिसाब से 26.075 एकड़ जमीन की डील की गई थी. यह जमीन वहां के रहने वाले धर्मपाल और उनकी पत्नी अनुप्रिया के नाम पर थी. इस मामले को लेकर केस दर्ज कराने वाले संजीव कुमार ने धर्मपाल, उनकी पत्नी अनुप्रिया, बेटे अमित और पटना के रहने वाले सलिल नारायण व शिक्षा नारायण को केस का आरोपी बनाया था. थाना में दर्ज केस 715/21 में संजीव कुमार ने आरोप लगाया था कि इन सभी लोगों ने मिल कर जमीन के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है. करनाल में सीसी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजीव कुमार के द्वारा अभी तक इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई है.

संजीव कुमार ने दर्ज केस में आरोप लगाया है कि धर्मपाल और अनुप्रिया ने मिलकर एडवांस में उनसे 2.25 करोड़ रुपये ले लिये थे. पुलिस के मुताबिक एग्रीमेंट होने के बावजूद सभी आरोपियों ने मिलकर फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करवाया. साथ ही फर्जी कंपनी बनवाई, फर्जी लेटर हेड बनाया और करोड़ों रुपए का सामान चोरी किया. धोखे से 15 करोड़ के फर्जी कागज तैयार कर जमीन हड़पने का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने शिकायतकर्ता संजीव कुमार के द्वारा एडवांस में दी गई रकम को भी अपने पास रख लिया.

इन्हीं आरोपों के आधार पर पुलिस केस दर्ज किया गया था. इसमें जांच के बाद करनाल से पुलिस की टीम पटना आई थी. यहां पटना पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर आरोपी सलिल नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया था.

आपके शहर से (पटना)

  • Bihar: थानेदार के पटना-औरंगाबाद ठिकानों पर EOU की रेड, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

    Bihar: थानेदार के पटना-औरंगाबाद ठिकानों पर EOU की रेड, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

  • Russia-Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटा मेडिकल स्टूडेंट अनमोल, भारत-बिहार सरकार को दिया धन्यवाद

    Russia-Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटा मेडिकल स्टूडेंट अनमोल, भारत-बिहार सरकार को दिया धन्यवाद

  • करनाल में टाउनशिप बनाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी, पटना से आरोपी जालसाज गिरफ्तार

    करनाल में टाउनशिप बनाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी, पटना से आरोपी जालसाज गिरफ्तार

  • गोपालगंज मुखिया मर्डर केस: SIT ने 3 सुपारी किलर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

    गोपालगंज मुखिया मर्डर केस: SIT ने 3 सुपारी किलर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

  • चिकेन पर चिकचिक! IAS अधिकारी के पास पहुंचा मुर्गा बेचने का विवाद, जानें पूरा मामला...

    चिकेन पर चिकचिक! IAS अधिकारी के पास पहुंचा मुर्गा बेचने का विवाद, जानें पूरा मामला…

  • पशुपति कुमार पारस का चिराग पासवान पर तंज, कहा- बिहार में विपक्ष की निभा रहे भूमिका

    पशुपति कुमार पारस का चिराग पासवान पर तंज, कहा- बिहार में विपक्ष की निभा रहे भूमिका

  • पूर्व CM जीतन राम मांझी की बिगड़ी तबीयत, पटना के मेदांता अस्पताल में करवाए गए भर्ती

    पूर्व CM जीतन राम मांझी की बिगड़ी तबीयत, पटना के मेदांता अस्पताल में करवाए गए भर्ती

  • भाई को उप मुखिया बनाने के लिए मुखिया की हत्या, शूटर्स को दी पांच लाख की सुपारी

    भाई को उप मुखिया बनाने के लिए मुखिया की हत्या, शूटर्स को दी पांच लाख की सुपारी

  • शराब माफियाओं का एजेंट निकला थानेदार, पटना सहित तीन जिलों के ठिकाने पर छापेमारी

    शराब माफियाओं का एजेंट निकला थानेदार, पटना सहित तीन जिलों के ठिकाने पर छापेमारी

  • रफ्तार का कहर: पुल की रेलिंग तोड़ हाईटेंशन तार पर जा लटकी वैन, 3 घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैक

    रफ्तार का कहर: पुल की रेलिंग तोड़ हाईटेंशन तार पर जा लटकी वैन, 3 घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैक

  • दहेज के लिए ससुराल में मार दी गई गर्भवती महिला, लाश के पास बैठ बिलखता रहा 2 साल का मासूम

    दहेज के लिए ससुराल में मार दी गई गर्भवती महिला, लाश के पास बैठ बिलखता रहा 2 साल का मासूम

Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Fraud case, Haryana police, Patna Police



Source link

Enable Notifications OK No thanks