Aether इंडस्ट्रीज़ आईपीओ: कल होगी लिस्टिंग, ग्रे-मार्केट में चल रहा अच्छा भाव, चेक करें


नई दिल्ली. एथर इंडस्ट्रीज़ (Aether Industries) के शेयर आपके अकाउंट में आ चुके होंगे. जिन्हें अलॉटमेंट मिली थी, उनके डीमैट अकाउंट्स में आज शाम तक इन्हें आ जाना चाहिए. इसका शेयर कल बाजार में लिस्ट होने वाला है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि लिस्टिंग कैसी होगी. यही वजह है कि लोग गूगल पर इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) चेक करने की कोशिश कर रहे हैं.

आईपीओ वाच (IPO Watch) के अनुसार, एथर इंडस्ट्रीज़ का शेयर आज ग्रे मार्केट में 15 रुपये प्रीमियम पर चल रहे हैं. कल शाम को इसका भाव 10 रुपये प्रति शेयर था. मतलब आज 5 रुपये अधिक मिल रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि इसके शेयर ऊपरी प्राइस बैंड से 15 रुपये ऊपर मतलब 657 रुपये पर चल रहे हैं. हालांकि यह एक अनाधिकारिक आंकड़ा है, क्योंकि ग्रे-मार्केट रेगुलेटेड नहीं है.

ये भी पढ़ें – FD: महंगाई को मात देता है इन 2 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का तगड़ा रिटर्न

6 गुणा से अधिक हुआ सब्सक्राइब 

एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू में सबसे ज्यादा दिलचस्पी पात्र-संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने दिखाई थी. इस आईपीओ में क्यूआईबी ने सबसे ज्यादा 17.57 गुना बोली लगाई थी, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के कोटे में 2.52 गुना बुकिंग हुई थी. खुदरा निवेशकों का कोटा 1.14 गुना भरा था.

ये भी पढ़ें – लिस्टिंग के बाद से डेल्हीवेरी के शेयर उच्चतम स्तर पर पहुंचे

एथर इंडस्ट्रीज़ ने अपने इस IPO से करीब 800 करोड़ रुपये बाजार से उठाए हैं. इसमें से 627 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए हैं, जबकि कंपनी के प्रमोटरों और अन्य शेयरधारकों की तरफ से 28,20,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर सेल (OFS) लाया गया है. आईपीओ को बाजार में लाने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Tags: IPO, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks