बिहार: विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में जमकर हंगामा, राबड़ी देवी बोलीं- JDU MLC हैं ‘दलाल’


पटना. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में इन दिनों सदन में हंगामा मचा हुआ है. सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) के बीच हुई गर्मा-गर्मी का असर आज यानी मंगलवार को भी देखा गया. विधानसभा में हुए हंगामे की आंच मंगलवार को विधान परिषद तक पहुंच गई. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा स्पीकर मामले में विपक्ष ने हमलावर तेवर दिखाते हुए बोलना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी खड़े होकर सत्ता पक्ष पर जबरदस्त हमला बोला.

दरअसल विधान परिषद में जब विभागीय बजट पर बहस चल रहा था तो विपक्ष विधानसभा बहसबाजी का मामला उठाते हुए खड़ा हो गया. विपक्ष ने सवाल खड़ा किया कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही में स्पीकर विजय सिन्हा क्यों नही पहुंचे. तब कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने मामला संभालते हुए कहा कि हो सकता है कि स्पीकर की तबीयत खराब हो. तभी सत्ता पक्ष के एमएलसी ने टोकते हुए कहा कि विधानसभा की बात दूसरे सदन में उठाने का कोई औचित्य नहीं. इस पर राबड़ी देवी ने खड़े होकर कहा कि बिहार में जंगलराज है. उन्होंने जेडीयू के एमएलसी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप लात-जूता खाइए पर सरकार में बने रहिए. राबड़ी देवी के यह कहने पर सदन में फिर हंगामा शुरू हो गया.

राबड़ी देवी ने सदन में JDU MLC को कहा दलाल

विधान परिषद में जब राबड़ी देवी विधानसभा में स्पीकर के नहीं आने को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रही थीं तो जेडीयू के कई एमएलसी ने खड़े होकर कहा कि दूसरे सदन की बात यहां उठाने का कोई औचित्य नहीं. राबड़ी देवी टोके जाने पर भड़क गईं और उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आप दलाल हैं, सरकार की दलाली मत करिए. राबड़ी देवी के दलाल शब्द का प्रयोग करते ही विधान परिषद में जेडीयू के एमएलसी उखड़ गए और जमकर हंगामा हुआ.

विधानसभा में स्पीकर के नहीं आने पर दिन भर चला हंगामा

सोमवार को लखीसराय मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुई तकरार का असर मंगलवार को तब देखने को मिला जब सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए स्पीकर वहां नहीं पहुंचे. स्पीकर के नहीं आने और सोमवार को हुए हंगामे के विरोध में आरजेडी के सदस्य कंधे पर काला बिल्ला लगाकर विधानसभा में पहुंचे थे. स्पीकर की अनुपस्थिति का सवाल उठाते हुए आरजेडी के विधायक हंगामा करते रहे जिससे सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.

आपके शहर से (पटना)

  • Bihar Board 12th Exam Result 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं में इस बार इन जिलों के छात्र हैं टॉपर, जानें कितना मिलेगा ईनाम

    Bihar Board 12th Exam Result 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं में इस बार इन जिलों के छात्र हैं टॉपर, जानें कितना मिलेगा ईनाम

  • Bihar Board 12th Result 2022 : आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

    Bihar Board 12th Result 2022 : आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

  • Bihar Board Inter Result 2022: आज जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे परिणाम की घोषणा

    Bihar Board Inter Result 2022: आज जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे परिणाम की घोषणा

  • Bihar Board Matric Exam 2022: BSEB ने मोतिहारी के 25 केंद्रों पर रद्द की गणित की परीक्षा, अब इस दिन होगी पुनर्परीक्षा

    Bihar Board Matric Exam 2022: BSEB ने मोतिहारी के 25 केंद्रों पर रद्द की गणित की परीक्षा, अब इस दिन होगी पुनर्परीक्षा

  • Bihar Board 10th Exam 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं के गणित की परीक्षा रद्द, परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था पेपर

    Bihar Board 10th Exam 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं के गणित की परीक्षा रद्द, परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था पेपर

  • OMG: पटना पुलिस के हत्थे चढ़ी 'ब्लेडबाज हसीना', पल भर में बैग काट कर उड़ा लेती थी माल

    OMG: पटना पुलिस के हत्थे चढ़ी ‘ब्लेडबाज हसीना’, पल भर में बैग काट कर उड़ा लेती थी माल

  • Bihar Board 12th Result 2022: कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

    Bihar Board 12th Result 2022: कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

  • बिहार: कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडे पर लगी मुहर, 14 जिला जज को दी गई जबरन रिटायरमेंट

    बिहार: कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडे पर लगी मुहर, 14 जिला जज को दी गई जबरन रिटायरमेंट

  • Analysis: विधानसभा में स्पीकर पर CM नीतीश के गुस्से से सामने आई BJP-JDU की सियासी उलझन

    Analysis: विधानसभा में स्पीकर पर CM नीतीश के गुस्से से सामने आई BJP-JDU की सियासी उलझन

  • बिहार: विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में जमकर हंगामा, राबड़ी देवी बोलीं- JDU MLC हैं 'दलाल'

    बिहार: विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में जमकर हंगामा, राबड़ी देवी बोलीं- JDU MLC हैं ‘दलाल’

  • मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार टाटा सूमो ने होटल में घुस कर कई लोगों को कुचला, 4 की मौत

    मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार टाटा सूमो ने होटल में घुस कर कई लोगों को कुचला, 4 की मौत

Tags: Assembly Session, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Rabri Devi



Source link

Enable Notifications OK No thanks