बिहार विधानसभा में होगी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नज़र


पटना. बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के मद्देनजर इस बार विधानसभा की सुरक्षा (Bihar Assembly Security) को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) विधानसभा के अंदर और बाहर की निगरानी करेंगे. मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और इससे जुड़े आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक के बाद अधिकारियों ने विधानसभा का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज लगाए जाने वाले जगहों को चिन्हित किया. इसके बाद इन पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

विधानसभा की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे CCTV कैमरे

बता दें कि 2021-22 के बजट सत्र के दौरान 23 मार्च, 2021 को विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन की कार्यवाही के दौरान जोरदार हंगामा किया था जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिये एक कमेटी बनाई गई थी. मगर पर्याप्त साक्ष्य (वीडियो फुटेज) नहीं होने के कारण उचित जांच नहीं हो सकी थी. जिन पुलिस पदाधिकारियों पर विधायकों ने महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था वो पर्याप्त साक्ष्य (सबूत) नहीं होने के कारण आरोपमुक्त हो गए थे.

इसके अलावा, पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान विधानमंडल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी. शराब की इन खाली बोतलों को विधानसभा परिसर में किसने रखा था, इसकी जांच भी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब पूरे विधानसभा परिसर में 300 से अधिक CCTV कैमरा लगाये जा रहे हैं ताकि यहां होने वाली हर हरकत और गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा सके. साथ ही इसका रिकॉर्ड भी रखा जा सके.

25 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र

बता दें कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत 25 फरवरी से हो रही है. यह सत्र 31 मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान के सेंट्रल हॉल में बजट को लेकर संबोधन होगा जिसमें दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) के सदस्य मौजूद रहेंगे. सरकार की तरफ से सदन में 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा.

आपके शहर से (पटना)

  • बिहार विधानसभा में होगी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नज़र

    बिहार विधानसभा में होगी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नज़र

  • बिहार के 4 जिले के 5 मुखिया PM नरेंद्र मोदी से कल करेंगे सीधा संवाद, लेंगे विकास का 'मंत्र'

    बिहार के 4 जिले के 5 मुखिया PM नरेंद्र मोदी से कल करेंगे सीधा संवाद, लेंगे विकास का ‘मंत्र’

  • OMG: जुवेनाइल कोर्ट ने सुनाई अनोखी सज़ा, स्कूल में 3 माह पढ़ाएगा छेड़छाड़ का आरोपी किशोर

    OMG: जुवेनाइल कोर्ट ने सुनाई अनोखी सज़ा, स्कूल में 3 माह पढ़ाएगा छेड़छाड़ का आरोपी किशोर

  • ये कैसा गुरु? ट्यूशन की आड़ में 'गंदा काम', 5 से 8 साल की बच्चियों को शिकार बना चुका था टीचर

    ये कैसा गुरु? ट्यूशन की आड़ में ‘गंदा काम’, 5 से 8 साल की बच्चियों को शिकार बना चुका था टीचर

  • Building Bylaws: बिहार में अब छोटे भूखंड पर भी ऊंची इमारतें बनाने की छूट, नई बायलॉज को मंजूरी

    Building Bylaws: बिहार में अब छोटे भूखंड पर भी ऊंची इमारतें बनाने की छूट, नई बायलॉज को मंजूरी

  • झारखंड में 6 मार्च से राजद का सदस्यता अभियान, नेताओं के लिए टारगेट तय - सदस्य बनाएं, टिकट पाएं

    झारखंड में 6 मार्च से राजद का सदस्यता अभियान, नेताओं के लिए टारगेट तय – सदस्य बनाएं, टिकट पाएं

  • पटना की सड़कों-गलियों में लग जाएगा कूड़े का ढेर, वेतन वृद्धि-स्थायीकरण को लेकर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी

    पटना की सड़कों-गलियों में लग जाएगा कूड़े का ढेर, वेतन वृद्धि-स्थायीकरण को लेकर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी

  • नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं केसीआर, शरद पवार, और... मगर क्या बोले बिहार के मुख्यमंत्री?

    नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं केसीआर, शरद पवार, और… मगर क्या बोले बिहार के मुख्यमंत्री?

  • समस्तीपुर: JDU कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा वीडियो वायरल, क्या इस वजह से ली गई थी जान?

    समस्तीपुर: JDU कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा वीडियो वायरल, क्या इस वजह से ली गई थी जान?

  • नशा खिलाकर बैंककर्मी ने अपनी सहयोगी के साथ किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

    नशा खिलाकर बैंककर्मी ने अपनी सहयोगी के साथ किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

  • Bihar Diwas 2022: 22 मार्च को मनाया जाएगा 'बिहार दिवस', गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन

    Bihar Diwas 2022: 22 मार्च को मनाया जाएगा ‘बिहार दिवस’, गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन

Tags: Assembly Session, Bihar News in hindi, Bihar vidhan sabha, CCTV



Source link

Enable Notifications OK No thanks