तलाक के बाद सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान को न चुनकर मां अमृता सिंह को चुना, ये है वजह


बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का चुलबुला अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर भर-भरकर प्यार लुटाते हैं. वहीं, उनके माता पिता यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में शादी की, लेकिन 13 साल के बाद दोनों ने तलाक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. भले ही सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता (Amrita Singh) के दोनों बच्चे यानी सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ रहते हैं, लेकिन सैफ अली खान भी हर हर वक्त अपने बच्चों का साथ देते हैं.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक इंटरव्यू में अपनी मां अमृता सिंह और पिता, सैफ अली खान (SAif ALi Khan) के बीच चुनाव को लेकर बात की थी. दरअसल, जब सारा (Sara Ali Khan) से सवाल किया गया कि ‘वो ज्यादा किसके करीब हैं, अपनी मां या पिता के?’ तो सारा ने जवाब दिया, ‘मां’. वो मेरी पूरी दुनिया है. मैं उनके बिना काम नहीं कर सकती हूं. मैं क्या पहनूं, आपको ट्रेलर कैसा लगा, क्या ये लड़का अच्छा है.? मेरे लिए अपनी मां की राय हर चीज में मायने रखती है. मैं एक सिंपल घरेलू मम्मी गर्ल हूं. हमें देखकर लोगों में ब्लास्ट होता है.’


इसके अलावा जब सारा अली खान से इंटरव्यू में उन गुणों के बारे में पूछा गया जो उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिले हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पास मेरे पिता का दिमाग है और मां का दिल, जो मुझे एक कूल चिक बनाता है’. इसके अलावा सारा ने अपने माता-पिता के अलग होने पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बच्ची थी, जो ये समझती थी कि उसके मम्मी और पापा ऐसे ज्यादा खुश हैं. लेकिन आपको दूसरा ऑप्शन पता होना चाहिए. आज मैं दुनिया की सबसे अच्छी मां के साथ अब तक के सबसे खुशहाल, सुरक्षित और हैल्दिएस्ट प्लेस में रहती हूं. मेरे पिता ने कभी हमें ये महसूस नहीं होने दिया कि वो हमारे साथ नहीं रहते. वो हमेशा एक फोन कॉल की दूरी पर रहते हैं. मेरे पास खुश माता-पिता के अलावा दो खुशहाल घर हैं’. 


वहीं, सारा अली खान की तुलना अक्सर उनकी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह से की जाती है. एक इंटरव्यू में सारा ने इस बारे में भी बात की और कहा, ‘मैंने पर्पल कलर की लिपस्टिक लगाई और अपनी एक तस्वीर ली थी और 30 साल पहले मां की भी बैंगनी लिपस्टिक में एक फोटो थी. मुझे लगा वाह, हम तो एक जैसे दिखते हैं. लेकिन एक्टिंग के बारे में मैं नहीं जानती. वो एक शानदार और बेहतरीन अदाकारा हैं. मुझे उनसे तुलना करने में अभी बहुत वक्त लगेगा.’

यह भी पढ़ेंः

जब Karisma Kapoor ने ठुकरा दिया था Ajay Devgn के साथ फिल्म का ऑफर, कहा- मुझे अपनी शादी की तैयारी करनी है

Meena Kumari के साथ फिल्म ‘पाकीजा’ में Dharmendra करने वाले थे लीड रोल, डायरेक्टर ने इस वजह से नहीं दिया मौका



image Source

Enable Notifications OK No thanks