केके के निधन के बाद आएगा उनका अगला गाना ‘धूप पानी बहने दे’, जानें कब रिलीज होगी सॉन्ग


बॉलिवुड के सबसे पसंदीदा प्लेबैक सिंगर्स में से एक रहे केके (KK) का 31 मई 2022 को कोलकाता में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। वह केवल 53 साल के थे। केके ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। सिंगर के निधन के बाद उनका अगला गाना अब सोमवार 6 मई दो रिलीज होने जा रहा है। यह गाना फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ (Sherdil: The Pilibhit Saga) का है। गाने के बोल ‘धूप पानी बहने दे’ हैं और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

केके की आवाज में गाए गए इस गाने को गुलजार ने लिखा है और इसका म्यूजिक शांतनु मोइत्रा ने दिया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और नीरज काबी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जाती है जिसमें तेजी बढ़ते शहरीकरण के कारण जंगली जानवारों को होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की गई है। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

‘पल याद आएंगे ये पल’, Shaan की आवाज में KK का गाना सुनते ही गम में डूबे फैंस, हर तरफ छाई मायूसी
सिंगर ने बताया, शो नहीं करना चाहते थे केके! कोलकाता में भीड़ को देखकर ही हो गए थे बेचैन?
केके की बात करें तो उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1990 के दशक में टीवी ऐड के जिंगल गाकर की थी। केके ने 11 अलग-अलग भाषाओं में 3500 से ज्यादा जिंगल्स को अपनी आवाज दी थी। इसके बाद केके को पहला बड़ा ब्रेक एआर रहमान ने अपनी तमिल फिल्म के गाने से दिया था। इसके बाद केके की सोनी म्यूजिक के साथ रिलीज हुई ऐल्बम से वह काफी पॉप्युलर हुए।
KK Autopsy Report: केके की अटॉप्‍सी रिपोर्ट में खुलासा- हार्ट के चारों तरफ जम गई थी सफेद परत, शरीर में मिली 10 तरह की दवाइयां
बच सकती थी KK की जान, सिंगर का Post-Mortem करने वाले डॉक्टर ने कहा- रुक गया था उनका ब्लड फ्लो
केके ने अपने सिंगिंग करियर में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’, ‘हमराज’ का ‘बर्दाश्त नहीं कर सकता’, ‘दस’ का ‘दस बहाने करके ले गए दिल’, ‘ओम शांति ओम’ का ‘आंखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं’, ‘जन्नत’ का ‘जरा सी दिल में दे जगह तू’, ‘बचना ऐ हसीनों’ का ‘खुदा जाने’, ‘गैंगस्टर’ का ‘तू ही मेरी शब है’, ‘बजरंगी भाईजान’ के ‘तू जो मिला’ जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी थी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks