अमृतसर: ‘बाबा का ढाबा’ के बाद दो भाइयों का रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर छाया, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट- जल्द खाना खाऊंगा


संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 07 Feb 2022 12:01 AM IST

सार

बाबा के ढाबा के बाद अमृतसर के दो नाबालिग भाइयों की कहानी सोशल मीडिया पर छाई है। पिता के निधन के बाद दोनों भाई अपना रेस्टोरेंट संभाल रहे हैं। उनका वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जल्द वह खाना खाने आएंगे।

ख़बर सुनें

सिर से पिता का साया उठा तो घर चलाने की जिम्मेदारी दो भाइयों के कंधों पर आ पड़ी। पिता की मौत के गम को सीने में छुपाए दोनों भाई पूरी शिद्दत से पिता के रेस्टोरेंट को चलाने में जुट गए। बड़ा भाई 17 साल का है, जबकि छोटा भाई 11 साल का। दोनों भाइयों का वीडियो किसी ग्राहक ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो यह रातोंरात वायरल हो गया। 

दोनों भाइयों की मदद के लिए देश-विदेश से फोन आ रहे हैं। यहां तक कि महिंदरा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दोनों भाइयों के हौसले की सराहना की। उन्होंने जल्द रेस्टोरेंट में आकर मिलने का वादा भी किया। 17 वर्षीय जश्नदीप सिंह ने बताया कि वह बाईपास स्थित इंडिया गेट से भी आगे गांव भासरके भैणि में रहते हैं। उनके पिता सुखविंदर सिंह ने किराए पर दिसंबर में सुल्तानविंड रोड पर रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। 

पिता ने किसी को रुपये उधार दे रखे थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे। इसी तनाव के चलते 26 दिसंबर 2021 को उनकी मौत हो गई। घर की जिम्मेदारी बेटों के कंधों पर आई तो जश्नदीप ने अपने छोटे भाई अंशदीप सिंह (11) के साथ मिलकर रेस्टोरेंट चलाने का फैसला लिया। दोनों भाई करीब 24 किलोमीटर का सफर तय करके अपने गांव से रेस्टोरेंट पर आते और दिनभर लोगों को खाना खिलाते। इसी बीच लव राजा नामक एक युवक ने खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में मासूमियत के साथ दोनों भाई लोगों से उनके रेस्टोरेंट पर खाना खाने की गुजारिश कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मदद के लिए उनके पास देश-विदेश से फोन आ रहे हैं। 

ये हैं रेस्टोरेंट के खास पकवान
जश्नदीप ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से पहले रेस्टोरेंट पर पहुंच जाते हैं। पहले सब्जियां व अन्य सामान की व्यवस्था करते हैं और 11 बजे रसोई में काम शुरू कर देते हैं। उनके रेस्टोरेंट के खास पकवानों में वेज और बर्गर, पास्ता, सैंडविच, सब, वार्प, गारलिक ब्रेड और पिज्जा शामिल है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनका हौसला बढ़ रहा है। अब लोग उनके पास खाने आने लगे हैं। बहुत से लोग मदद के लिए भी फोन करते हैं। रेस्टोरेंट संबंधी काम में समाजसेवी लव भुल्लर उनकी मदद कर रहे हैं। मां और बहन भी कभी कभी रेस्टोरेंट में पहुंचती हैं। 

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट, बच्चों से जरूर मिलूंगा
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बच्चों का हौसला देख ट्वीट किया है। महिंद्रा ने लिखा कि बहुत जल्द बच्चों के रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की लाइन लगेगी और रेस्टोरेंट में खाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मुझे अमृतसर से प्यार है और मैं अक्सर अमृतसर की विश्व प्रसिद्ध जलेबी खाने आता रहता हूं। अब जब भी मैं अमृतसर आया तो इन बच्चों द्वारा चलाए जा रहे रेस्टोरेंट में खाना खाऊंगा और बच्चों से मिलूंगा। 

विस्तार

सिर से पिता का साया उठा तो घर चलाने की जिम्मेदारी दो भाइयों के कंधों पर आ पड़ी। पिता की मौत के गम को सीने में छुपाए दोनों भाई पूरी शिद्दत से पिता के रेस्टोरेंट को चलाने में जुट गए। बड़ा भाई 17 साल का है, जबकि छोटा भाई 11 साल का। दोनों भाइयों का वीडियो किसी ग्राहक ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो यह रातोंरात वायरल हो गया। 

दोनों भाइयों की मदद के लिए देश-विदेश से फोन आ रहे हैं। यहां तक कि महिंदरा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दोनों भाइयों के हौसले की सराहना की। उन्होंने जल्द रेस्टोरेंट में आकर मिलने का वादा भी किया। 17 वर्षीय जश्नदीप सिंह ने बताया कि वह बाईपास स्थित इंडिया गेट से भी आगे गांव भासरके भैणि में रहते हैं। उनके पिता सुखविंदर सिंह ने किराए पर दिसंबर में सुल्तानविंड रोड पर रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। 

पिता ने किसी को रुपये उधार दे रखे थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे। इसी तनाव के चलते 26 दिसंबर 2021 को उनकी मौत हो गई। घर की जिम्मेदारी बेटों के कंधों पर आई तो जश्नदीप ने अपने छोटे भाई अंशदीप सिंह (11) के साथ मिलकर रेस्टोरेंट चलाने का फैसला लिया। दोनों भाई करीब 24 किलोमीटर का सफर तय करके अपने गांव से रेस्टोरेंट पर आते और दिनभर लोगों को खाना खिलाते। इसी बीच लव राजा नामक एक युवक ने खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में मासूमियत के साथ दोनों भाई लोगों से उनके रेस्टोरेंट पर खाना खाने की गुजारिश कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मदद के लिए उनके पास देश-विदेश से फोन आ रहे हैं। 

ये हैं रेस्टोरेंट के खास पकवान

जश्नदीप ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से पहले रेस्टोरेंट पर पहुंच जाते हैं। पहले सब्जियां व अन्य सामान की व्यवस्था करते हैं और 11 बजे रसोई में काम शुरू कर देते हैं। उनके रेस्टोरेंट के खास पकवानों में वेज और बर्गर, पास्ता, सैंडविच, सब, वार्प, गारलिक ब्रेड और पिज्जा शामिल है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनका हौसला बढ़ रहा है। अब लोग उनके पास खाने आने लगे हैं। बहुत से लोग मदद के लिए भी फोन करते हैं। रेस्टोरेंट संबंधी काम में समाजसेवी लव भुल्लर उनकी मदद कर रहे हैं। मां और बहन भी कभी कभी रेस्टोरेंट में पहुंचती हैं। 

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट, बच्चों से जरूर मिलूंगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बच्चों का हौसला देख ट्वीट किया है। महिंद्रा ने लिखा कि बहुत जल्द बच्चों के रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की लाइन लगेगी और रेस्टोरेंट में खाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मुझे अमृतसर से प्यार है और मैं अक्सर अमृतसर की विश्व प्रसिद्ध जलेबी खाने आता रहता हूं। अब जब भी मैं अमृतसर आया तो इन बच्चों द्वारा चलाए जा रहे रेस्टोरेंट में खाना खाऊंगा और बच्चों से मिलूंगा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks