महंगाई की मार: उबर के बाद ओला ने बढ़ाया किराया, जानें कितना महंगा हो जाएगा सफर


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 13 Apr 2022 03:39 PM IST

सार

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम में इजाफे के बाद अब एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनियों ने एक के बाद एक अपने किराये में इजाफा करना शुरू कर दिया है। बीते दिन उबर ने अपने किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, तो अब ओला ने भी कुछ शहरों में अपना किराया 16 फीसदी तक बढ़ा दिया है। 

ख़बर सुनें

देश में सड़क से रसोई तक महंगाई की तगड़ी मार आम जनता पर पड़ रही है। बीते दिनों लगातार वृद्धि के बाद हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दम में ठहराव आया है लेकिन फिर भी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी सभी के दाम हाई पर बने हुए हैं। इसके चलते खाने-पीने की चीजों पर महंगाई बढ़ी है, तो साथ ही सफर भी महंगा हो गया है। अब किराए पर टैक्सी बुक कराके जाने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना होगा। 

ओला ने किराए में किया इजाफा
एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में इजाफे का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसके चलते एक के बाद एक कंपनियों ने अपने किराये में वृद्धि की घोषणा की है। पहले उबर ने अपने किराए में बढ़ोतरी की, तो अब ओला ने भी कैब सर्विस का किराया बढ़ा दिया है। ओला ने भी देश के कई शहरों में किराये में वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम में इजाफे को जिम्मेदार बताया गया है। कंपनी की ओर से हैदराबाद के अपने पार्टनर ड्राइवर्स को भेजे गए ई-मेल में किराया बढ़ाने की जानकारी साझा की गई है। हैदराबाद में चलने वाले मिनी और प्राइम कैब सर्विसेज के किराये में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की जानकारी ई-मेल में दी गई है। हालांकि, कंपनी ने किराये में वृद्धि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

उबर ने की है 12 फीसदी वृद्धि
ओला से पहले बीते दिन एप के जरिए कैब सुविधा देने वाली बड़ी कंपनी उबर ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था। गौरतलब है कि उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है। उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा है- हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है। 

ऑटो-बसों का बढ़ सकता है किराया
जिस हिसाब से एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है, उसे देखकर ये कहना गलत न होगा कि ऑटो और बसों के किराये में भी आने वाले समय में इजाफा हो सकता है। जिन कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं, उनका कहना है कि आने वाले हफ्तों में भी हम ईंधन की कीमतों पर लगातार नजर रखेंगे और उसी के हिसाब से अपना अगला कदम उठाएंगे।

विस्तार

देश में सड़क से रसोई तक महंगाई की तगड़ी मार आम जनता पर पड़ रही है। बीते दिनों लगातार वृद्धि के बाद हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दम में ठहराव आया है लेकिन फिर भी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी सभी के दाम हाई पर बने हुए हैं। इसके चलते खाने-पीने की चीजों पर महंगाई बढ़ी है, तो साथ ही सफर भी महंगा हो गया है। अब किराए पर टैक्सी बुक कराके जाने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना होगा। 

ओला ने किराए में किया इजाफा

एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में इजाफे का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसके चलते एक के बाद एक कंपनियों ने अपने किराये में वृद्धि की घोषणा की है। पहले उबर ने अपने किराए में बढ़ोतरी की, तो अब ओला ने भी कैब सर्विस का किराया बढ़ा दिया है। ओला ने भी देश के कई शहरों में किराये में वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम में इजाफे को जिम्मेदार बताया गया है। कंपनी की ओर से हैदराबाद के अपने पार्टनर ड्राइवर्स को भेजे गए ई-मेल में किराया बढ़ाने की जानकारी साझा की गई है। हैदराबाद में चलने वाले मिनी और प्राइम कैब सर्विसेज के किराये में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की जानकारी ई-मेल में दी गई है। हालांकि, कंपनी ने किराये में वृद्धि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

उबर ने की है 12 फीसदी वृद्धि

ओला से पहले बीते दिन एप के जरिए कैब सुविधा देने वाली बड़ी कंपनी उबर ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था। गौरतलब है कि उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है। उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा है- हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है। 

ऑटो-बसों का बढ़ सकता है किराया

जिस हिसाब से एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है, उसे देखकर ये कहना गलत न होगा कि ऑटो और बसों के किराये में भी आने वाले समय में इजाफा हो सकता है। जिन कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं, उनका कहना है कि आने वाले हफ्तों में भी हम ईंधन की कीमतों पर लगातार नजर रखेंगे और उसी के हिसाब से अपना अगला कदम उठाएंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks