RRR को देखने के बाद बौखलाए KRK, बोले- इस ‘खराब फिल्म’ के लिए होनी चाहिए SS Rajamouli को जेल


एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘RRR’ ने अपनी रिलीज के बाद से तहलका मचा रखा है। दो दिन में फिल्म ने हिंदी में करीब 43 करोड़ (RRR Box Office Collection) की छप्पड़ फाड़ कमाई कर ली है। देखा जाए तो जूनियर एनटीआर (JR NTR) और राम चरण (Ram Charan) की ये फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kasmir Files) को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। वहीं कमाल राशिद खान उर्फ KRK (Kamal Rashid Khan Criticized RRR) ने इसे ‘सबसे खराब फिल्म’ की कैटरगी में डाल दिया। उनका कहना है कि इससे ‘बुरी फिल्म’ पूरे भारत में अब तक नहीं बनी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में खूब आलोचना भी की है।

अपने ट्विटर हैंडल पर KRK ने ट्वीट किया, ‘साउथ की मसाला फिल्म RRR बिना सिर-पैर की है।’ खुद को आलोचक कहने वाले KRK ने कहा कि ये फिल्म एक गलती नहीं बल्कि एक अपराध है। उन्होंने लिखा, ‘मैं इसे गलती नहीं कह सकता लेकिन मैं इसे सबसे बड़ा अपराध जरूर कहूंगा। 600 करोड़ बजट वाली इस बकवास फिल्म RRR को बनाने के लिए निर्देशक राजामौली को कम से कम 6 महीने की जेल होनी चाहिए।’

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने फिल्ममेकर एसएस राजामौली को फटाकारा औ RRR की तुलना उन्होंने राम गोपाल वर्मा की ‘आग’ से कर दी। उन्होंने लिखा, ‘राजामौली सर आप मेरी सभी इंद्रियों को मार रहे हैं। मेरा आज सारा ज्ञान खत्म हो गया। कैसे कर लेते हो सर? मजा ही आ गया सर। सभी डायरेक्टर अपनी आग बनाते हैं और RRR तो आपकी ही आग है।’

आगे वह लिखते हैं, ‘ फिल्म RRR सबसे खराब फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं बनी। इस फिल्म ने लोगों के दिमाग की नसें फाड़ दी हैं। उन्हें जिंदा लाश बना दिया है। यह फिल्म भारत की सबसे बुरी फिल्म है। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इस बकवास की तुलना में मुगल ए आजम है।’

अब KRK के इस ट्वीट के बाद RRR के फैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो ये तक पूछना शुरू कर दिया था कि उन्होंने RRR के बारे में नेगेटिव रिव्यू करने के लिए कितना चार्ज किया था।

krk on rrr

कमाल राशिद खान ने RRR पर टिप्पणी की।

image Source

Enable Notifications OK No thanks