निरहुआ को आजमगढ़ जिताने के बाद आम्रपाली दुबे ने शूरू की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग, ये भी आएंगे नजर


भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) बीते दिनों दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) के चुनाव प्रचार में आजमगढ़ में बिजी थीं. यहां से निरहुआ को जीत दिलाने के बाद अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ (Daag ego Lanchhan) को लेकर चर्चा में हैं. इसकी शूटिंग गोरखपुर में शुरू भी हो चुकी है. इसमें उनके साथ एक्टर रितेश पांडे और फिटनेस आइकॉन के नाम से फेमस एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) भी नजर आने वाले हैं. इसके शुभ मुहूर्त में एक्टर और गोरखपुर के सांसद बीजेपी नेता रवि किशन शामिल हुए और उन्होंने ही नारियल तोड़कर मूवी की शूटिंग की शुरुआत की. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल, निर्देशक प्रेमांशु सिंह व लेखक मनोज कुशवाहा हैं.

मल्टीस्टारर फिल्म (Bhojpuri Multistarrer Films) ‘दाग एगो लांछन’ (Daag ego Lanchhan) का निर्माण भोजपुरी फिल्मों की अग्रणी निर्माण कंपनियों में से एक रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. फिल्म बेहद सामाजिक और पारिवारिक है. इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है. इससे पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त गोरखनाथ मंदिर परिसर में सांसद व सुपरस्टार रवि किशन के हाथों सम्पन्न हुआ.

रवि किशन ने इस फिल्म के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि ‘यह बाबा का प्रदेश है, जहां कला और कलाकारों का सम्मान होता है. इसलिए, आज फिल्म उद्योग के लिए यूपी पहली पसंद बन गया है. वहीं, धीरे धीरे हमारा गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग के हब बनती जा रही है, जो अच्छी बात है’. एक्टर ने आगे कहा कि इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं. इसलिए, हम जनता से आग्रह करेंगे कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो. आप जरुर देखिएगा. उन्होंने फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल की भी तारीफ की और कहा कि ‘निशांत बहुत जीवट वाला इंसान है. उसकी मेहनत जरुर रंग लाएगी.’

वहीं, निशांत ने उनका आभार जताया और कहा कि रवि किशन का आशीर्वाद हमारी फिल्म के लिए बेहद खास है. अब हम और उत्साह के साथ फिल्म पर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ में मुख्य भूमिका भोजपुरी की सबसे बड़ी व लोगों की चहेती आम्रपाली दुबे हैं, जो कहानी के केंद्र में हैं. उनके साथ रितेश पांडे (Ritesh Pandey), विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput), रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta), अमित शुक्ला (Amit Shukla), रंभा सहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में हैं. मूवी के सह-निर्माता सुशांत उज्जवल, छायांकन मनोज कुमार सिंह, लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय हैं.

Tags: Amrapali dubey, Bhojpuri, Bhojpuri film, Ritesh pandey



image Source

Enable Notifications OK No thanks