एम्स ने नया नोटिफिकेशन किया जारी, प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यहां करें आवेदन


AIIMS Faculty Recruitment 2022: एम्स में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) राजकोट ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेस, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 35 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथि 
उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा. आवेदन पत्र को विज्ञापन जारी होने की तारीख से 30 दिनों तक ही अधिकारीयों द्वारा स्वीकार किया जाएगा. भर्ती का यह विज्ञापन 29 जुलाई 2022 को जारी किया गया है यानी आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है. 

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इसलिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

जानें कैसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-:
  • सबसे पहले उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in  पर जाएं.
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
  • अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें.
  • सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें.

यह भी पढ़ें:

Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks