All England Open Final Live: खिताबी मुकाबले में लक्ष्य सेन का सामना विक्टर एक्सेलसन से, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 20 Mar 2022 07:40 PM IST

सार

लक्ष्य और विक्टर पांच बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें विक्टर ने चार बार जीत हासिल की है। वहीं, लक्ष्य को केवल एक मैच में जीत मिली। लक्ष्य के पास इस रिकॉर्ड को भी बेहतर करने का मौका होगा।

ऑल इंग्लैंड ओपन लाइव: लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सेलसन

ऑल इंग्लैंड ओपन लाइव: लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सेलसन
– फोटो : सोशल मीडिया

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के मेन्स सिंगल्स फाइनल में भारत के स्टार युवा शटलर लक्ष्य सेन का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। यह खिताबी मैच थोड़ी देर में शुरू होगा। 

लक्ष्य ने सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया था। यह मुकाबला एक घंटे 16 मिनट तक चला था। वहीं, एक्सेलसन ने सेमीफाइनल में चाऊ तियेन चेन को हराया था। एक्सेलसन का यह ऑल इंग्लैंड ओपन में लगातार चौथा फाइनल है।

लक्ष्य और विक्टर पांच बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें विक्टर ने चार बार जीत हासिल की है। वहीं, लक्ष्य को केवल एक मैच में जीत मिली। लक्ष्य के पास इस रिकॉर्ड को भी बेहतर करने का मौका होगा।

20 साल के लक्ष्य ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। इससे पहले प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

लक्ष्य पिछले छह महीने में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दिसंबर में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद जनवरी में अपना पहला सुपर 500 टाइटल इंडिया ओपन के रूप में जीता। वहीं, पिछले हफ्ते जर्मन ओपन में वह रनर अप रहे थे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks