Amar Ujala Top News: उद्धव ने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से हटाया, आज जारी होगा जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा का परिणाम, पढ़ें अहम समाचार


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से हटा दिया। इसकी वजह पार्टी विरोधी गतिविधि बताई जा रही है। वहीं, जेईई मेन के पहले सत्र की जून में आयोजित परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा। छात्रों की मांग के चलते ही जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की जुलाई परीक्षा का आवेदन पत्र विंडो खोली जा रही है। साथ ही तेलंगाना में आज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में पार्टी के उत्तर प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव का फैसला हो सकता है।  ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

उद्धव ने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से हटाया

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे पर बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से हटा दिया। इसकी वजह पार्टी विरोधी गतिविधि बताई जा रही है। शिंदे ने बीते दिन ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, उद्धव ठाकरे के इस फैसले को शिंदे के उन दावों पर हमला बताया जा रहा है, जिसके जरिए वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत पर दावा कर रहे हैं।

पढ़ें पूरी खबर…
आज जारी होगा जेईई मेन के पहले सत्र की जून में आयोजित परीक्षा का परिणाम

इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2022 के पहले सत्र की जून में आयोजित परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे सत्र की जुलाई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की विंडो दोबारा खोली जा रही है। छात्रों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र विंडो शनिवार से दोबारा खोलने का फैसला लिया है।  पढ़ें पूरी खबर…

तेलंगाना में आज से भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से हैदराबाद में शुरू हो रही है। भाजपा ने बहुत सोच-समझकर कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में रखी है, ताकि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले राज्य में माहौल बनाया जा सके। भाजपा का सबसे बड़ा चुनावी हथियार ‘हिंदू कार्ड’ रहा है। इस बैठक के बाद पार्टी के उत्तर प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर संगठन महामंत्री, सह संगठन महामंत्री और क्षेत्रीय संगठन मंत्री बदले जा सकते हैं। वहीं, इस बैठक के बाद पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी होगी।  पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र में नए नेतृत्व और नए समीकरण से आगे बढ़ेगी भाजपा

महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा ने अंतिम समय में जो दांव चला उसके पीछे राज्य में नए नेतृत्व और नए समीकरणों के सहारे आगे बढ़ने की तैयारी है। एकनाथ शिंदे को सीएम और देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाकर भाजपा नेतृत्व ने बड़े बदलाव का साफ संदेश दिया है। राज्य के पिछड़ों में अच्छा आधार बना चुकी भाजपा की निगाहें अब मराठा वर्ग पर है।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks