कर्नाटक: हिजाब विवाद के बीच छात्र-छात्राओं ने भगवा स्कार्फ पहनकर किया मार्च, जय श्री राम के नारे भी लगाए


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उडुपी
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sat, 05 Feb 2022 08:55 PM IST

सार

उडुपी जिले के कुंडापुर में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने कॉलेज यूनिफॉर्म के साथ भगवा स्कार्फ पहन कर रैली निकाली और नारेबाजी की।

ख़बर सुनें

कर्नाटक के उडुपी के दो कॉलेजों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से इस मुद्दे पर विवाद लगातार जारी है। मुस्लिम छात्राएं इसका विरोध कर रही हैं। वहीं, मुस्लिम छात्राओं की इस मांग के विरोध में कुछ छात्र-छात्राएं शनिवार को भगवा स्कार्फ पहन कॉलेज पहुंचे। इन्होंने इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए।  

उडुपी में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को लेकर कॉलेज प्रशासनों का कहना है कि हिजाब कॉलेज की यूनिफॉर्म में शामिल नहीं है इसलिए कक्षा में इसे पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भगवा स्कार्फ पहने छात्र-छात्राओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह प्रदर्शन कुंडापुर जूनियर कॉलेज और आरएन शेट्टी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दी जाती है तो हम भगवा शॉल पहनना जारी रखेंगे। स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन और पुलिस ने बैठक की। इसके बाद आरएन शेट्टी कॉलेज में अवकाश का एलान कर दिया गया।

विस्तार

कर्नाटक के उडुपी के दो कॉलेजों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से इस मुद्दे पर विवाद लगातार जारी है। मुस्लिम छात्राएं इसका विरोध कर रही हैं। वहीं, मुस्लिम छात्राओं की इस मांग के विरोध में कुछ छात्र-छात्राएं शनिवार को भगवा स्कार्फ पहन कॉलेज पहुंचे। इन्होंने इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए।  

उडुपी में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को लेकर कॉलेज प्रशासनों का कहना है कि हिजाब कॉलेज की यूनिफॉर्म में शामिल नहीं है इसलिए कक्षा में इसे पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भगवा स्कार्फ पहने छात्र-छात्राओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह प्रदर्शन कुंडापुर जूनियर कॉलेज और आरएन शेट्टी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दी जाती है तो हम भगवा शॉल पहनना जारी रखेंगे। स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन और पुलिस ने बैठक की। इसके बाद आरएन शेट्टी कॉलेज में अवकाश का एलान कर दिया गया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks