बप्पी लाहिड़ी के निधन से अमिताभ बच्चन को लगा सदमा ! बॉलीवुड सुपरस्टार बोले- ‘सब छोड़कर जा रहे’


Amitabh Bachchan on Bappi Lahiri Demise: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के यूं अचानक दुनिया से विदा लेने पर गहरा सदमा लगा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बप्पी दा के निधन के बाद अपने भाव शब्दों के जरिए बयां किए हैं. बिग बी ने डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri Death) को याद करते हुए लिखा, वह लोगों के गुजरने की दुखद घटनाओं को लेकर शॉक्ड हैं.  

अमिताभ बच्चन ने बप्पी लाहिड़ी (Amitabh Bachchan Missing Bappi Lahiri) को याद करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, ‘उनके निधन से सदमे में और हैरान हूं. बप्पी लाहिड़ी… असाधारण प्रतिभा के धनी म्यूजिक डायरेक्टर नहीं रहे. लोगों के इतना जल्दी जल्दी जाने की दुखद घटनाओं से सहमा हुआ हूं. मेरी फिल्मों में उनके गाने हमेशा याद किए जाएंगे. उन गानों पर आज के लोग भी मजे से सुनते, गुनगुनाते और गाते हैं.’ 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बप्पी दा के लिए लिखा, ‘उनमें सक्सेस का बहुत अच्छा सेंस था. एक्टर ने बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) संग अपनी लंदन एयरपोर्ट की बातचीत को भी याद किया. सिंगर ने बिग बी से कहा था, आपकी यह फिल्म बहुत सक्सेसफुल होगी और जो गाना अभी उन्होंने दिया है ना वो सदियों तक याद किया जाएगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लिखते हैं, ‘वो सही थे… और उनके घर, रिहर्सल और अच्छे अनुभव सभी सीख देने वाले हैं. धीरे-धीरे सब छोड़कर जा रहे हैं.’ 

बता दें डिस्को किंग बप्पी दा (Bappi Lahiri Death) 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर गए हैं. 15 फरवरी की रात को उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हुआ था. 17 फरवरी को उनके बेटे के विदेश से लौटने के बाद सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया. बप्पी दा को उनके फैंस ने नम आंखों से विदाई दी है. 

Name The Star: बहन को गोद में लेकर कैमरे की तरफ पोज देने वाली ये मासूम बच्ची आज है बॉलीवुड की सबसे बबली एक्ट्रेस, फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल 

The Kapil Sharma Show: Madhuri Dixit को जब पड़ गई थी ऑटोग्राफ देने की आदत, काम के पेपर पर ही लिख दिया था- लव माधुरी दीक्षित

image Source

Enable Notifications OK No thanks