विराट कोहली को अंजुम चोपड़ा का सपोर्ट, बोलीं- ऐसे भी खिलाड़ी जो 30-40 रन बनाकर कई साल टीम में बने रहे


नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से बल्ले से जूझ रहे हैं. करीब 3 साल से उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. उनकी फॉर्म को लेकर कई दिग्गज अपनी राय दे चुके हैं और कुछ ने तो उन्हें आराम तक की सलाह दी है. अब पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा ने विराट का समर्थन करते हुए कहा है कि वह जरूर प्रैक्टिस कर रहे होंगे और शानदार वापसी करेंगे.

विराट की खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रही. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मौका नहीं दिया गया. पूर्व विश्व विजेता कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हाल में विराट कोहली को टीम से बाहर करने की सलाह दी थी. इसके बाद कई ने उनका समर्थन किया तो कुछ विरोध में खड़े नजर आए. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा है कि वह कई ऐसे खिलाड़ियों को जानती हैं जिन्होंने 30-40 रन बनाकर भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी.

अंजुम ने एएनआई से कहा, ‘मैंने ऐसे कई क्रिकेटर देखे हैं, जो 30-40 रन बनाकर भी काफी साल तक भारतीय टीम में बने रहे. उनके (विराट) बल्ले से हालांकि 30-40 रन इसलिए कम लगते हैं क्योंकि उन्होंने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किए हैं. मुझे यकीन है कि विराट फिर से ढेर सारे रन बनाकर वापसी करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली को खुद पता है कि उन्हें क्या चाहिए. जब आप अपने नाम (कद) के अनुसार स्कोर नहीं कर पाते हैं तो आप ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं. उम्मीद है कि वह (विराट) प्रैक्टिस कर रहे होंगे. वह फॉर्म में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे होंगे. जिस तरह से इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है, आप केवल प्रैक्टिस के दम पर ही वापसी कर सकते हैं.’

45 साल की पूर्व महिला क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘एक खिलाड़ी सिर्फ कोशिश कर सकता है. और उनके जैसा खिलाड़ी इससे बाहर निकलने की कोशिश जरूर कर रहा होगा. कभी-कभी चीजें वैसे नहीं होती, जैसी आप सोचते हैं. पिछले कई साल से उन पर इतना ज्यादा फोकस किया है, ऐसे में थोड़ा झुकाव आता ही है.’

Tags: Hindi Cricket News, IND vs WI, Indian cricket, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks