आरा ग्रामीण बैंक लूटकांड: 30 घंटे बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं, CCTV फुटेज आया सामने


आरा. सोमवार को बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के आरा में दिनदहाड़े हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड (Arrah Bank Loot) का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. इस वीडियो में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसते दिख रहे हैं. अंदर आते ही लुटेरे बैंक में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को मारना-पीटना शुरू कर देते हैं. साथ ही हथियारों के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाते हुए उन्हें हाथ ऊपर उठाने को कहते हैं. इसके बाद अपराधी काउंटर नंबर एक में घुसकर वहां रखे 12,96,469 रुपए लूट (Bank Loot) कर फरार हो जाते है. लूटपाट की यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

महिला कैशियर की सूझबूझ से बचे लाखों रुपए
बैंक की महिला कैशियर मनोरमा देवी ने साहस का परिचय दिखाते हुए इमरजेंसी सायरन बजा दिया जिससे बैंक के लॉकर में रखे 23 लाख रुपए लूटे जाने से बच गए. यदि वो ऐसा नहीं करतीं तो यह रकम भी अपराधियों के द्वारा लूट ली जाती. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बीबीगंज ब्रांच में लगभग 35 लाख रुपए थे. इसमें से करीब 13 लाख रुपए काउंटर में थे, जबकि शेष 23 लाख रुपए स्ट्रांग रूम के चेस्ट में रखा हुआ था. महिला कैशियर ने लूटपाट के दौरान साहस दिखाते हुए सायरन बजा दिया जिसके कारण लुटेरों को सिर्फ काउंटर से लूटपाट कर भागना पड़ा.

सोमवार को दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बीबीगंज शाखा पर धावा बोल कर दो मोटरसाइकिल से आए चार से पांच नकाबपोश अपराधियों ने लगभग 13 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए

मनोरमा देवी ने बताया कि चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में आये थे, सभी गमछा से मुंह बांधे हुए थे. आते ही उन्होंने लोगों को मारना शुरू कर दिया. शोर सुनकर जब मैंने शीशा से झांककर देखा तो कुछ लोग हथियार लिए हुए थे. कैशियर ने कहा कि वो रुपयों से भरा अटैची लेकर भागना चाहती थीं. लेकिन लुटेरों ने उससे पहले छीन लिया. तब तक मैंने सूझबूझ दिखाते हुए सायरन बजा दिया जिसके बाद अपराधी कैश काउंटर में रखे लगभग 13 लाख रुपये लेकर वहां से भाग गए.

हिंदी और भोजपुरी में बोल रहे थे सभी लुटेरे

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी अपराधी हिंदी और भोजपुरी बोली बोल रहे थे. लुटेरों की उम्र करीब 20 से 25 साल के अंदर बताई जा रही है.

भोजपुर पुलिस बैंक लुटेरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि वो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के नजदीक आ चुकी है.

आपके शहर से (भोजपुर)

राज्य चुनें

  • दरभंगा: LNMU के VC ने मजहरुल हक यूनिवर्सिटी के पूर्व VC पर कोर्ट में दाखिल किया मुकदमा

    दरभंगा: LNMU के VC ने मजहरुल हक यूनिवर्सिटी के पूर्व VC पर कोर्ट में दाखिल किया मुकदमा

  • बिहार में शराब पीकर पकड़े जाने पर नहीं जाना होगा कोर्ट, कैबिनेट ने शराबबंदी कानून में संशोधन को दी मंजूरी

    बिहार में शराब पीकर पकड़े जाने पर नहीं जाना होगा कोर्ट, कैबिनेट ने शराबबंदी कानून में संशोधन को दी मंजूरी

  • लालू यादव को कराना पड़ सकता है डायलिसिस, लगातार कमजोर पड़ रहा है किडनी फंक्शन

    लालू यादव को कराना पड़ सकता है डायलिसिस, लगातार कमजोर पड़ रहा है किडनी फंक्शन

  • पटना में सजेगा Startup Conclave का मेला, 12 मार्च को देश भर से जुटेंगे 700 युवा स्टार्टअप उद्यमी

    पटना में सजेगा Startup Conclave का मेला, 12 मार्च को देश भर से जुटेंगे 700 युवा स्टार्टअप उद्यमी

  • रांची का रंगीन मिजाज चोर, दुकान के गल्ले से उड़ा लेता था रोज 15 से 20 हजार रुपए, जानें पूरी कहानी

    रांची का रंगीन मिजाज चोर, दुकान के गल्ले से उड़ा लेता था रोज 15 से 20 हजार रुपए, जानें पूरी कहानी

  • International Women's Day: महिला दिवस पर ज्योति देवी ने संभाली स्पीकर की कमान, राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

    International Women’s Day: महिला दिवस पर ज्योति देवी ने संभाली स्पीकर की कमान, राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

  • International Women's Day: CM नीतीश की मंत्री ने महात्मा गांधी से की उनकी तुलना, कहा- मिले 'भारत रत्न'

    International Women’s Day: CM नीतीश की मंत्री ने महात्मा गांधी से की उनकी तुलना, कहा- मिले ‘भारत रत्न’

  • बिहार में शराबबंदी: साढ़े 3 लाख केस, सवा लाख ट्रायल..., अब तक 1129 लोगों को मिल सकी सजा

    बिहार में शराबबंदी: साढ़े 3 लाख केस, सवा लाख ट्रायल…, अब तक 1129 लोगों को मिल सकी सजा

  • BJP सांसद ने मुकेश सहनी को चेताया, 'UP में शेर बनते फिर रहे थे न, अब जुलाई में गिड़गिड़ाएंगे'

    BJP सांसद ने मुकेश सहनी को चेताया, ‘UP में शेर बनते फिर रहे थे न, अब जुलाई में गिड़गिड़ाएंगे’

  • बेहद खूबसूरत थी किरण..., मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

    बेहद खूबसूरत थी किरण…, मगर इस बात के लिए नहीं हुई राजी तो पिता ने कर दिया बड़ा कांड!

  • बिहार की राजनीति पर क्या असर डालेंगे यूपी-उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव परिणाम?

    बिहार की राजनीति पर क्या असर डालेंगे यूपी-उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव परिणाम?

राज्य चुनें

Tags: Bhojpur news, Bihar News in hindi, Crime News, Looting and robbery



Source link

Enable Notifications OK No thanks