कोविड-19 का प्रभाव कम होते ही भारत के व्यापार घाटे में तेज उछाल, निर्यात भी बढ़ा


नई दिल्ली. देश का वस्तुओं का निर्यात मई में 15.46 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर इसकी जानकारी दी. मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद (52.71 फीसदी), इलेक्ट्रॉनिक्स सामान (41.46 फीसदी) और टेक्सटाइल क्षेत्र (22.94 फीसदी) का प्रदर्शन अच्छा रहने से निर्यात बढ़ा है. गौरतलब है कि मई 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था.

मई में आयात 56.14 प्रतिशत बढ़कर 60.62 अरब डॉलर रहा है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “देश का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल-मई, 2022-23 में 22.26 फीसदी बढ़कर 77.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो माह में निर्यात का आंकड़ा 63.05 अरब डॉलर रहा था.”

ये भी पढ़ें- Inflation! आसमान पर भाव-किलो की जगह पाव, एक साल में दोगुने हो गए सब्जियों के दाम, आखिर क्‍यों बढ़ रही कीमत

कच्चे तेल का आयात बढ़ा
मई 2022 में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 91.6 प्रतिशत उछलकर 18.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात बढ़कर 5.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के समान महीने में दो अरब डॉलर रहा था. समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात बढ़कर 5.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2021 में 67.7 करोड़ डॉलर रहा था.

व्यापार घाटा बढ़ा
इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पिछले साल मई के महीने में व्यापार घाटा 6.52 अरब डॉलर था. इसका एक कारण यह था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने दूसरे देशों से आयात कम किया था. जारी वित्त वर्ष के पहले 2 महीनों में भारत का निर्यात 22.26 फीसदी बढ़कर 77.08 अरब डॉलर रहा. वहीं. आयात 42.35 फीसदी बड़कर 120.81 अरब डॉलर पहुंच गया.

गैर-पेट्रोलियम उत्पाद
इस साल मई में गैर-पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 44.7 फीसदी बढ़कर 42.48 अरब डॉलर हो गया था. यह पिछले साल मई में 29.36 अरब डॉलर था. वहीं, तेल, गोल्ड, सिल्वर और बहुमूल्य मेटल के अलावा अन्य उत्पादों के आयात में 27.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला. बीते महीने इनका आयात 33.61 अरब डॉलर पर रहा.

ये भी पढ़ें-वित्त वर्ष 2021-22  देश का कपड़ा निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर, रिकॉर्ड 44.4 अरब अमेरिकी डॉलर का एक्सपोर्ट

गेहूं का निर्यात कुछ शर्तों के साथ करेगा भारत
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार और इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने रॉयटर्स को भारत से गेहूं निर्यात किए जाने की जानकारी दी है. भारत बांग्लादेश, फिलीपिंस, तंजानिया और मलेशिया को 4,69,202 टन गेहूं भेजेगा. गेहूं व्‍यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग 17 लाख टन गेहूं बंदरगाहों पर पड़ा है. भारत में मानसून सीजन शुरू होने वाला है. मानसून की बारिश से इस गेहूं के खराब होने का खतरा बढ़ गया है.

Tags: Economy, India economy

image Source

Enable Notifications OK No thanks