एशिया कप 2022: 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में होगा टी-20 टूर्नामेंट, 20 अगस्त से शुरू होंगे क्वालीफायर मैच


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 19 Mar 2022 03:38 PM IST

सार

एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान हो चुका है। यह टूर्नामेंट साल अगस्त और सितंबर के महीने में खेला जाएगा। श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है। 

एशिया कप 2019 की टीमें

एशिया कप 2019 की टीमें
– फोटो : ट्विटर

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है। टी-20 विश्व कप से ठीक पहले होने वाला यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। पहला मैच 27 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के 15वें संस्करण में भारतीय टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मैच 20 अगस्त से शुरू होंगे। 

सबसे ज्यादा छह बार चैंपियन बन चुका है भारत

अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। श्रीलंका ने चार बार इसकी मेजबानी की है। वह 2010 के बाद पहली बार अपने यहां इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। भारतीय टीम सबसे ज्यादा छह बार चैंपियन बनी है। वहीं, श्रीलंका पांच बार खिताब जीतने में कामयाब हुआ है। पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है और बांग्लादेश को दो बार फाइनल में हार मिली है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks