Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर आजम ही संभालेंगे कमान


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को एशिया कप-2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इसके साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ 16 से 21 अगस्त तक होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग मुकाबलों के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम की कमान बाबर आजम ही संभालेंगे. हसन अली को टीम से बाहर किया गया है और उनकी जगह नसीम शाह को मौका मिला है.

साल 2021 में वनडे के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाले सलमान अली आगा को वापस टीम में बुलाया गया है. शाहीन शाह अफरीदी को वनडे और टी20 टीम में बरकरार रखा गया है. नीदरलैंड की वनडे टीम से एसीसी टी20 एशिया कप टीम में पांच बदलाव होंगे. अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद को आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर की जगह मौका मिलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 12:56 IST

image Source

Enable Notifications OK No thanks