विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ से बाबर आजम की तुलना को मोहम्मद शमी ने बताया गलत


नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आधुनिक युग में अपने देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. बाबर की तुलना अकसर धुरंधर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे स्टार खिलाड़ियों से होती है. भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हालांकि इस तुलना को गलत बताया है. साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद आजम ने कई बेहतरीन पारियां खेलीं हैं और खुद को बखूबी साबित किया है.

बाबर आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेजी से 1000, 2000 और 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. बाबर ने यह भी साबित कर दिया कि कप्तानी के बोझ ने उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित नहीं किया. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप-2021) में भारत को हराया. पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 के सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया.

इसे भी देखें, टेस्ट टीम की कप्तानी पर बोले पेसर मोहम्मद शमी, किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार

पाकिस्तान का बल्लेबाजी सुपरस्टार भले ही अपने करियर के चरम पर है, लेकिन टीम इंडिया के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी का मानना है कि कोहली के साथ उनकी तुलना करना जल्दबाजी होगी. शमी ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बाबर की तुलना किसी से नहीं की जानी चाहिए, फिर चाहे स्टीव स्मिथ और जो रूट सहित आधुनिक समय के ‘फैब 4’ क्यों ना हों. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट से कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि बाबर आजम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी तुलना स्टीव स्मिथ, जो रूट या विराट कोहली से करना उनके लिए अनुचित होगा.’

बंगाल के तेज गेंदबाज ने यह भी उल्लेख किया कि आजम को कई वर्षों तक लगातार खेलना होगा, जैसे कि आज के महान बल्लेबाजों ने आज जहां तक ​​पहुंचने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि अगर बाबर ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह जरूर इस स्थिति में होंगे. शमी ने कहा, ‘बाबर को अभी कुछ साल तक खेलने दो और फिर शायद हम उनके साथ किसी की तुलना को लेकर न्याय कर सकें. अगर वह इसी तरह खेलना जारी रखते हैं तो जाहिर तौर पर वह पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपना करियर खत्म करेंगे. मैं तो यही कहूंगा- गुड लक बाबर आजम.’

Tags: Babar Azam, Cricket news, Joe Root, Mohammed Shami, Pakistan, Steve Smith, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks