बुढ़ापे की लाठी बनेगी अटल पेंशन योजना, हर महीने 200 रुपये जमाकर प्राप्त करें 5,000 रुपये की मंथली पेंशन


हाइलाइट्स

अटल पेंशन योजना से 18-40 साल के लोग जुड़ सकते हैं.
इसमें निवेश की रकम आपकी उम्र पर निर्भर करेगी.
अटल पेंशन योजना में आपको कम-से-कम 20 साल पैसा जमा करना होगा.

नई दिल्ली. वृद्धावस्था में पेंशन आपकी आर्थिक स्थिति को स्थिरता देने में बड़ा योगदान देती है. इसलिए लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक सुनिश्चित पेंशन मिलती रहे. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना इसमें आपकी बड़ी मदद कर सकती है. आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर बड़ा पेंशन फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में 18-40 वर्ष तक के लोग निवेश कर सकते हैं.

अटल पेंशन योजना में आपको कम-से-कम 20 साल पैसा जमा करना होगा. आपकी हर महीने की किस्त आपकी उम्र पर निर्भर करेगी. बहुत कम समय में अटल पेंशन योजना को काफी लोकप्रियता हासिल हो गई है. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan : कुछ किसानों को अगली किस्‍त में मिलेंगे 2 हजार की जगह 4 हजार रुपये, लेकिन क्यों? जानिए

कितने लोग जुड़े?
अब तक अटल पेंशन योजना से 4 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में की थी. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. केवल 6 वर्षों में ही इस योजना ने 4 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना ली. 99 लाख तो केवल बीते वित्त वर्ष में इस योजना से जुड़े. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के अंत तक इस योजना में 4.01 करोड़ लोग निवेश कर रहे थे. इनमें से 44 फीसदी महिलाएं थीं. वहीं, 45 फीसदी सब्सक्राइबर 18-25 वर्ष के आयुवर्ग के थे.

कितनी मिलेगी पेंशन
सरकार ने पेंशन के लिए 5 स्लैब निर्धारित किए हैं. ये स्लैब हैं- 1,000, 2000, 3000, 4,000 और 5,000 रुपये मासिक. आपको इसी पेंशन स्लैब के मुताबिक अपना निवेश करना होगा. निवेश की रकम और आपकी उम्र निर्धारित करेगी कि आपको मैच्योरिटी के बाद कितनी पेंशन मिलनी है.

समझें जमा राशि का गणित
अगर आप 5,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो 18 साल की उम्र से आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू कर 5,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको हर महीने 376 रुपये जमा करने होंगे. 30 वालों को 577 रुपये, 35 साल वालों को 902 रुपये और 39 वर्षीय जमाकर्ताओं को 1318 रुपये जमा करने होंगे. पति और पत्नी दोनों अटल पेंशन योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, दोनों को अलग-अलग पैसा जमा करना होगा.

Tags: Atal pension, Business news, Business news in hindi, Investment, Pension fund, Pension scheme

image Source

Enable Notifications OK No thanks