कांवड़ियों पर हमला: बदायूं में लोगों ने किया पथराव, महिलाओं समेत करीब 15 कांवड़िए घायल


ख़बर सुनें

बदायूं में वजीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम दूवों गांव से होकर निकल रहे कांवड़ियों के जत्थे पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। पथराव और भगदड़ में करीब 15 कांवड़िए घायल हो गए। उन्होंने गांव के बाहर प्रदर्शन कर हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने बमुश्किल कांवड़ियों को शांत कराया गया। उनकी ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

घटना सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। उस दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा लाड़पुर निवासी करीब सौ कांवड़िए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपना डीजे बांधकर बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में स्थित गौरीशंकर गुलड़िया शिव मंदिर से जल चढ़ाकर लौट रहे थे। कांवड़ियों के मुताबिक उस वक्त डीजे बज रहा था। जैसे ही उनका जत्था दूवों गांव में पहुंचा, उसे दूसरे समुदाय के तमाम लोगों ने घेर लिया। साथ ही उनसे डीजे बंद कराने को कहा। जब उन्होंने डीजे बंद नहीं किया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। कुछ कांवड़ियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। इस जत्थे में तमाम महिला कांवड़ियां भी थीं। हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। इसमें रामसेवक (45), कैलाश (18), गुड्डू (12), पुष्पा (15), लक्ष्मी (12), सुमन (15), मेघनाथ (20), धनवती (15), वीरवाला (14), मीना (17) और नन्हे (29) समेत करीब 15 कांवड़िए घायल हो गए।

सभी कांवड़िए दूवों गांव से भाग खड़े हुए। उन्होंने गांव के बाहर आकर पुलिस को सूचना दी। इससे वजीरगंज, बिसौली, फैजगंज बेहटा और बिल्सी थाने की पुलिस पहुंच गई। कुछ देर बाद एसपी देहात सिद्घार्थ वर्मा पहुंच गए। उन्होंने कांवड़ियों को समझाबुझाकर शांत कराया। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। देर शाम एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कांवड़ियों ने पुलिस को दूवों गांव के पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बेटे को नामजद करते हुए तहरीर दी है। उस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार शाम कांवड़ियों का जत्था दूवों गांव से होकर गुजर रहा था, तभी डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर उन पर पथराव कर दिया। इसमें कुछ कांवड़ियों के चोटें आईं। उनकी ओर से एफआईआर कराई जा रही है। -सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात

विस्तार

बदायूं में वजीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम दूवों गांव से होकर निकल रहे कांवड़ियों के जत्थे पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। पथराव और भगदड़ में करीब 15 कांवड़िए घायल हो गए। उन्होंने गांव के बाहर प्रदर्शन कर हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने बमुश्किल कांवड़ियों को शांत कराया गया। उनकी ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks