AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर वसीम जाफर ने ली चुटकी, द्रविड़-लक्ष्मण की तस्वीर शेयर कर याद दिलाई पुरानी गलती


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 14 Mar 2022 10:15 PM IST

सार

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद तीसरे दिन पाकिस्तान को महज 148 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 408 रनों की मजबूत बढ़त होने के बावजूद पाकिस्तान को फॉलोऑन देने की बजाय खुद दोबारा से बल्लेबाजी शुरू की।

ख़बर सुनें

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद तीसरे दिन पाकिस्तान को महज 148 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 408 रनों की मजबूत बढ़त होने के बावजूद पाकिस्तान को फॉलोऑन देने की बजाय खुद दोबारा से बल्लेबाजी शुरू की। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए और कुल 489 रनों की बढ़त हासिल कर ली।  

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं देने के फैसले ने सभी को हैरान किया और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने अंदाज में ही इस पर अपनी बात रखी है। जाफर ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की 21 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर ऑस्ट्रेलिया की चुटकी ली। उन्होंने लिखा, “21 साल बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन लागू करने से हिचकिचा रही है।”

क्या है पूरा मामला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में साल 2001 में आज ही के दिन टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 171 रन पर सिमट गई थी। यहां ऑस्ट्रेलियाई के पास 274 रनों की बढ़त थी और फिर उसने भारत को फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया। यहां ऑस्ट्रेलिया का दांव उल्टा पड़ गया और भारत ने 657 रन बनाकर पारी घोषित करने के साथ ही मेहमान टीम के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से तब वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेट कर मैच को 171 रनों से जीत लिया था। 

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद तीसरे दिन पाकिस्तान को महज 148 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 408 रनों की मजबूत बढ़त होने के बावजूद पाकिस्तान को फॉलोऑन देने की बजाय खुद दोबारा से बल्लेबाजी शुरू की। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए और कुल 489 रनों की बढ़त हासिल कर ली।  

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं देने के फैसले ने सभी को हैरान किया और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने अंदाज में ही इस पर अपनी बात रखी है। जाफर ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की 21 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर ऑस्ट्रेलिया की चुटकी ली। उन्होंने लिखा, “21 साल बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन लागू करने से हिचकिचा रही है।”

क्या है पूरा मामला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में साल 2001 में आज ही के दिन टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 171 रन पर सिमट गई थी। यहां ऑस्ट्रेलियाई के पास 274 रनों की बढ़त थी और फिर उसने भारत को फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया। यहां ऑस्ट्रेलिया का दांव उल्टा पड़ गया और भारत ने 657 रन बनाकर पारी घोषित करने के साथ ही मेहमान टीम के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से तब वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेट कर मैच को 171 रनों से जीत लिया था। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks