IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज खेलने भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानिए कब और कितने मुकाबले होंगे?


नई दिल्ली. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एरॉन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी. दोनों देशों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का शेड्यूल बेहद टाइट है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगस्त-सितंबर में 3-3 वनडे की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी और भारत के खिलाफ सितंबर में टी20 सीरीज के साथ कंगारू टीम टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियां पूरी करेगी. बता दें कि इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2018-19 में भारत का दौरा किया था. तब 3 टी20 की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश भारत के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज जीतने की होगी. अगर टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा करने में सफल रहती है, तो इससे उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा. भारत दौरे के फौरन बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम घर में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से 3-3 टी20 की सीरीज खेलेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में 4 टेस्ट की सीरीज

टी20 विश्व कप के बाद अगले साल यानी 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों देशों के बीच फरवरी-मार्च में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी
ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जब 2017 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. तब कंगारू टीम को 4 टेस्ट की सीरीज गंवानी पड़ी थी. 2013 में तो भारत ने घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज विजेता कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में भारत में टेस्ट सीरीज जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2004-05 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.

IPL 2022: फाफ डु प्‍लेसी SRH के खिलाफ होना चाहते थे रिटायर्ड आउट, दिनेश कार्तिक हैं वजह

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली से बात करेंगे सेलेक्टर्स, क्या होगी टीम इंडिया से छुट्टी?

टी20 विश्व कप का शेड्यूल और ग्रुप
टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-1 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम है. वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है. इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें पहले दौर के नतीजे के बाद सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी. टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले 16 से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का दूसरा दौर यानी सुपर-12 राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होगा. इस दिन मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पिछली बार की उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा.

Tags: India vs Australia, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks