बाबर-अब्दुल्ला की शतकीय पारी श्रीलंका पर भारी, पाकिस्तान ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया


नई दिल्ली. पाकिस्तान ने गॉल में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मेहमान पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पाकिस्तान को इस टेस्ट में 342 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक रहे. उन्होंने नाबाद 160 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर की बेस्ट पारी है. उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी दूसरी पारी में 55 रन बनाए. बाबर ने पहली पारी में शतक ठोका था.

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे उसने 2015 में श्रीलंका में ही मेजबान टीम के खिलाफ 382 रन चेज किए थे. पाकिस्तान की गॉल टेस्ट में जीत इस मायने में भी खास है क्योंकि उसने पहली पारी में एक समय 112 रन के कुल स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 15:04 IST

image Source

Enable Notifications OK No thanks