BCCI ने कोहली को तीसरे टी20 से पहले बायो बबल ब्रेक दिया, श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे


बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए।
पीटीआई ने शुक्रवार को ही बताया था कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे। वह 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, अभियान जारी

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks