IPL 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी का धमाका, जड़ दिया दोहरा शतक


नई दिल्ली. दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) रणजी ट्रॉफी 2022 (Trophy Trophy 2022) में लगातार धमाल मचा रहे हैं. अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले 19 वर्षीय इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छत्तीसगढ़ (Delhi vs Chhatisgarh) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी  राउंड 3 के मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा. यश इससे पहले मौजूदा सीजन में दो शतक जड़ चुके हैं. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले इस होनहार खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट को आगाह कर दिया है कि आने वाला समय उन्हीं का है.

यश ने दूसरी पारी में ध्रुव शौरी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने 66.5 ओवर तक बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज यश 261 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी नाबाद 200 रन की पारी में 26 चौके जड़े. ध्रुव शौरी 208 गेंदों पर 100 रन बनाकर आउट हुए. शौरी ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके लगाए. यश आईपीएल 2022 के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें:पहले टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन… अब रणजी में कर रहा कमाल… 6 पारियों में ठोका तीसरा शतक

Ranji Trophy 2022, Live: यश धुल ने जड़ा दोहरा शतक, मुंबई-कर्नाटक अगले दौर में

रणजी ट्रॉफी की 6 पारियों में यश धुल का स्कोर
यश धुल ने रणजी ट्रॉफी 2022 में 113(150), 113*(202), 5(8), 19(34), 29(45), 200*(261) का स्कोर किया है. दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया एलीट ग्रुप एच का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 482 रन पर घोषित की थी. इसके जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे जबकि उसने दूसरी पारी 2 विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी.

यश की उपलब्धियां
दाएं हाथ के यश धुल ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 एशिया कप के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार सैकड़ा जड़ा था. इसके बाद उन्हें आईपीएल (IPL) का कॉन्ट्रेक्ट मिला. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया. अब धुल ने डबल सेंचुरी जड़कर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं.

Tags: Delhi, Delhi Capitals, IPL, Ranji Trophy, Team india, Yash Dhull

image Source

Enable Notifications OK No thanks